झांसी – कहते है कि बुरे काम का बुरा नतीजा-ऐसा ही एक बदमाश के साथ हुआ-लूट की बारदात केबाद भाग रहे बदमास की सड़क हादसे में मौत हो गयी-
पोलिस के अनुसार मध्य प्रदेश के दतिया जनपद में रहने वाला राहुल विगत दिवस बाइक क्रमांक यूपी 93 एके 1377 से झांसी आया हुआ था। जहां वह झांसी-ग्वालियर मार्ग पर शिवानी होटल के नजदीक से गजर रहा था। राहुल के अनुसार इसी दौरान वहां सफारी कार क्रमांक यूपी 93 एपी 6161 सवार सनी नाम का युवक अपने दो अज्ञात साथियों के साथ वहां पहुंचे। इसके बाद उन्होंने राहुल को रोक लिया और उसके साथ मारपीट की। जब इसका विरोध किया तो कार में सवार दो अज्ञात युवकों ने उसका मोबाइल, 11 हजार रुपए और मोटरसाइकिल यूपी 93 एके 1377 छीन ली। घटना के बाद दोनों युवक बाइक छीनकर भागने लगे। तभी विपरीत दिशा में चलने के कारण वह ट्रक से टकरा गया और उसकी मौत हो गई। इसकी सूचना थाने की पुलिस को मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। इसके बाद मामला दर्ज कर कार्रवाही की।
