Headlines

झाँसी-, गंगा के लिए सत्याग्रह करने वालों ने कुछ इस अंदाज में अपनी आवाज को उठाया, रिपोर्ट-देवेन्द्र, रोहित

झांसी हरिद्वार में गंगा अधिनियम को लागू करने को लेकर अनशन कर रहे प्रोफेसर जी डी अग्रवाल के समर्थन में आज झांसी के इलाइट चौराहे पर पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य पूर्व छात्रसंघ अध्यक्ष डॉ सुनील तिवारी समेत कई लोग उनके समर्थन में धरने पर बैठे.
गंगा सफाई अभियान को लेकर झांसी की सांसद और केंद्रीय मंत्री उमा भारती गंगा सफाई को लेकर काफी गंभीर रही थी. हालांकि उनके कार्यकाल में यह अभियान किसी नतीजे तक तो नहीं पहुंच सका आप उनके पास गंगा सफाई का विभाग भी नहीं रहा है.
गंगा की दशा सुधारने के लिए जल जन जोड़ो अभियान के तत्वाधान में आज लाइट चौराहे पर मौन सत्याग्रह के जरिए प्रदीप जैन आदित्य में कई संदेश दिए।

हरिद्वार में 22 जून 2018 से 2012 में बने “गंगा अधिनियम ” को लागू करने के लिए अनशन कर रहे, प्रो जी डी अग्रवाल के अनशन के सौवें दिन समर्थन देने के लिए,जल जन जोडो अभियान के तत्वावधान में सुबह 6 बजे से 11 बजे तक “मौन सत्याग्रह ” में पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन ‘आदित्य’, बुन्देलखण्ड विश्व विद्यालय के पूर्व अध्यक्ष छात्र संघ डाॅ सुनील तिवारी, प्रो नईम जी, अफजाल हुसैन, अशोक तिवारी ‘गुरू’, अनिल रिछारिया, जगमोहन मिश्रा, मनीष जी सहित दर्जनों समाजसेवी उपस्थित रहे ।
मौन सत्याग्रह की जरिये प्रदीप जैन आदित्य और डॉक्टर सुनील तिवारी ने कई अहम सवाल उठाए । उनका कहना था गंगा पवित्र है हम उसकी पवित्रता को दूषित करने के लिए जिम्मेदार व्यवस्था पर प्रहार कर रहे हैं। इन लोगों की मौन सत्याग्रह में की आवाज आज लोगों ने सुनी और एहसास किया कि गंगा को धोखा दे रही सरकार क्या उसके साथ न्याय कर पाएगी?

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *