झांसी जनपद के शाहजहांपुर थाना क्षेत्र में एक महिला को जिंदा जलाने का मामला सामने आया है यह विवाद चट्टान हटाने को लेकर हुआ था महिला की मौत के बाद पुलिस ने इस मामले में 10 लोगों के खिलाफ मामला दर्ज किया है।
पुलिस के अनुसार शाहजहांपुर थाना क्षेत्र के तालोढ गांव में रहने वाली मान सिंह की पत्नी को आरोपियों ने गांव में खंडहर से चट्टानों के हटाने को लेकर हुए विवाद के बाद जिंदा जला दिया था।
परिजनों ने महिला को इलाज के लिए झांसी मेडिकल में भर्ती कराया था मेडिकल कॉलेज में हालत गंभीर होने पर चिकित्सकों ने उसे इलाज के लिए ग्वालियर रेफर कर दिया था बीते रोज ग्वालियर में उपचार के दौरान ही मान सिंह की पत्नी की मौत हो गई।
महिला की मौत के बाद पुलिस ने 10 आरोपियों के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर लिया है आरोपियों की गिरफ्तारी के लिए दबिश दी जा रही है गांव में महिला को जिंदा जलाया जाना है के बाद तनाव का माहौल है।