झांसी । यूनिवर्सिटी में परीछा देकर लौट रहे एक छात्र को कुछ लोगों ने दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। इतना नहीं उस पर पत्थर से हमला भी कर दिया गया, जिससे वह घायल हो गया। जिसका वीडियो वायरल हो रहा है। फिलहाल घायल छात्र को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया। इसके बाद इसकी शिकायत थाने की पुलिस से की गई।
झांसी जिले के नवाबाद थानान्तर्गत कानपुर रोड पर स्थित न्यू आवास विकास कालौनी निवासी रजनीश का बेटा बुन्देलखंड यूनिवर्सिटी में पढाई करता है। रजनीश का आरोप है कि उसका बेटा 16 मई को परीक्षा देकर वापस घर आ रहा था। तभी यूनिवर्सिटी परिसर में कुछ लोगों ने उस पर हमला कर दिया। उसे दौड़ा-दौड़ाकर पीटा। इतना नहीं उस पर पत्थर से हमला से भी हमला कर दिया। जिससे वह घायल हो गया। घायलावस्था में उसे उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया गया। घायल के पिता ने इसकी शिकायत थाने की पुलिस से की। पुलिस ने शिकायत के आधार पर इस्फान और रिषभ के खिलाफ मामला दर्ज कर छानबीन शुरु कर दी है। वहीं इस घटना का वहां कुछ लोगों ने वीडियो बनाया, जिसे सोशल मीडिया वायरल कर दिया।