झाँसी- जानिये कैसे हुआ एक किलो सोना लूटकांड का खुलासा?

झांसी l रेलवे इलाहाबाद पुलिस महानिरिक्षक बी आर मीणा और पुलिस अधीक्षक रेलवे झांसी डॉक्टर ओम प्रकाश सिंह ने आज एक प्रेस वार्ता के माध्यम से बताया दिनांक 26 /10 / 2017 को व्यापारी के कर्मचारी को रेलवे स्टेशन परिसर में 1 किलो सोना रेलवे पुलिस के सिपाही द्वारा लूटने का आरोप लगा था l पुलिस ने मामले को गंभीरता से लेते हुए कई टीमें गठित की थी दिनांक 31 अगस्त 2017 को मुख्य सूचना पर ललितपुर रोड पर जेल गेट के पास झांसी शहर में जनरल स्टोर की दुकान के बाहर से अपराधी वसीम खान और गब्बू पुत्र अजीम खान निवासी मोहल्ला नेहरु नगर पुलिस चौकी के पास थाना कोतवाली ललितपुर को गिरफ्तार किया गया l तलाशी के दौरान अभियुक्त के पास से लूट का करीब आधा 506 ग्राम सोने का बिस्किट कीमत करीब 1500000 पंद्रह लाख रुपए का लगभग माल बरामद किया l

पुलिस द्वारा पूछताछ में वसीम खान उर्फ गब्बू ने बताया की रेलवे पुलिस जीआरपी के कांस्टेबल हरिशंकर गौतम से मेरी कई वर्षों से ललित पुर पोस्टिंग पर जान पहचान हो गई थी l घटना के दिन 26 /10 / 2017 को मैं चंबल एक्सप्रेस में उसी जनरल डिब्बे में जिसमें व्यापारी अनिल कुमार सोनी बैठा था मैं भी आया था और मैंने मालूम कर लिया था कि इसके पास कीमती माल है l मेरी मुखबिरी पर ही कांस्टेबल हरिशंकर गौतम प्लेटफार्म नंबर 3 पर आया था और सोना व्यवसाई के साथ प्लेटफार्म नंबर 1 से पैसेंजर हाल से होते हुए रेलवे कोर्ट के पीछे बन रही बिल्डिंग में सोना व्यापारी को ले गया था मैं भी दूरी बनाकर पीछे पीछे गया था l जहां पर सोना व्यवसाई से 1 किलोग्राम सोना लूट कर रेलवे स्टेशन के पश्चिम से हरिशंकर के किराए के कमरे में गए थे जहां पर हरिशंकर गौतम कहीं से सोने के बिस्किट के दो टुकड़े कराकर लाया था जिसमें से एक टुकड़ा बिस्कुट का उसने मुझे दिया था और दूसरा टुकड़ा बिस्कुट का अपने पास रख लिया था हम दोनों में आधे-आधे सोने रखने की बातें हुई थी मैं सोना बेचने की फिराक में तथा हरिशंकर से मिलने के लिए झांसी आया हुआ था की पकड़ा गया l अभियुक्त वसीम खा ने बताया लूट का आधा हिस्सा कांस्टेबल हरिशंकर गौतम के पास है जो अभी जेल में है l पुलिस ने घटना के संबंध में विभिन्न धाराओं में मुकदमा दर्ज कर अपराधी वसीम खान को जेल भेजा जा रहा है l

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *