झाँसी- मेडिकल कॉलेज में चल रहे घटनाक्रम को लेकर विश्व हिंदू परिषद ने भी अपनी आवाज बुलंद की है। परिषद के सदस्यों ने वहां के हालातों को लेकर मुख्यमंत्री के नाम संबोधित ज्ञापन जिलाधिकारी को दिया।
विश्व हिंदू परिषद के जिला महामंत्री अंचल अड़जरिया के ज्ञापन के जरिए बताया कि पिछले 5 साल में मेडिकल कॉलेज में हालात बिगड़ रहे हैं ।मरीजों को डॉक्टरों की हड़ताल की वजह से परेशानी का सामना उठाना पड़ता है।
विश्व हिंदू परिषद के झांसी जिला महामंत्री अंचल अड़जरिया कई कार्यकर्ताओं के साथ जिलाधिकारी कार्यालय पहुंचे। उन्होंने जिलाधिकारी के माध्यम से मुख्यमंत्री को ज्ञापन भेजा है। जिसमें उन्होंने बताया कि पिछले दिनों महारानी लक्ष्मीबाई मेडिकल कालेज में सल्फास के मरीज की इलाज के दौरान मौत हो गई थी। जिसको लेकर सीनियर डॉक्टर जकी अहमद व उनके कुछ अन्य साथियों पर सागर पांडे के परिजनों के साथ मारपीट का आरोप लगाया था।
जिसका हल प्रशासन ने निकाल लिया था, लेकिन सीनियर डॉक्टर एनएस सेंगर के इशारे पर पुनः जूनियर डॉक्टर्स हड़ताल पर चले गये है। जिससे मरीज परेशान हो रहे है। यह सब इसलिए कराते है कि उनका निजी नर्सिंग होम चलता रहे। ऐसे डॉक्टरों के खिलाफ कार्रवाही की जाये जो मरीजों के साथ खिलवाड़ कर रहे।