झांसी । नवाबाद थाना क्षेत्र में तेज गति से ग्वालियर की ओर जा रहा ट्रक फुटपाथ पर चढ़ गया। इसके बाद स्ट्रीट लाइन लाइट के खंभे से टकराकर भाग गया । इस दौरान स्ट्रीट लाइट का खंभा वहां से गुजर रही एक टैक्सी पर टूटकर गिर गया, जिससे टैक्सी चालक घायल हो गया।
बताया जाता है कि इलाइट चौराहे होते हुए ग्वालियर की ओर एक ट्रक तेज गति से जा रहा था। तभी अचानक वह अनियंत्रित हो गया। इससे पहले चालक ट्रक पर नियंत्रण करता वह फुटपाथ पर चढ़ गया और स्ट्रीट लाइट के खंभे से टकराते हुए भाग गया। इस हादसे से बेखबर वहां से एक टैक्सी गुजर रही थी , जिस पर स्ट्रीट लाइट का खम्भा टूट कर गिर गया।
टैक्सी चालक घायल हो गया। यह देख राहगीरों ने थाने की पुलिस को सूचना देते हुए टैक्सी चालक को बाहर निकाला और उपचार के लिए अस्पताल भिजवाया। सूचना मिलते ही थाने की पुलिस मौके पर पहुंच गई।
