झाँसी। चिरगांव थाना क्षेत्रान्तर्गत ग्राम मोड़ खुर्द में रहने वाले शालिगराम का खून से सना हुआ शव मिला था। शालिगराम की हत्या का उसके ही दोस्तों पर आरोप लगाया गया था। पुलिस ने मामला दर्ज करते हुए हत्यारोपियों की तलाश शुरु कर दी। पुलिस ने तलाश करते हुए हाईवे मार्ग पर ढाबे के नजदीक से दोनों हत्यारोपियों को गिरफ्तार कर लिया। पकडे़ गये युवकों को थाने लाया गया। पूछतांछ में उन्होंने अपना नाम चन्द्र प्रकाश राजपूत और मुलू उर्फ अनिल वर्मा निवासी मोड़ खुर्द चिरगांव बताया।
पुलिस के अनुसार पकड़े गये हत्यारोपियों ने पूछतांछ में बताया कि रात्रि में वह और मृतक शालिगराम पार्टी मना रहे थे। जिसमें तीनों मिलकर शराब पी। शराब पीने के बाद तीनों को नशा हो गया। तभी नशे में आकर मृतक ने गाली गालौज करनी शुरु कर दी।
उसे गालियां देने से काफी मना किया गया। लेकिन वह नहीं मना। जिस कारण आक्रोश में आकर घटना को अंजाम दे दिया। दोनों की निशानदेही पर फावड़ा और डंडा बरामद किया गया है।