झांसी । आज ही भारतीय प्रजाशक्ति पार्टी ने बुंदेलखंड में शराब और मादक पदार्थों की बिक्री पर रोक को लेकर ज्ञापन दिया है। बुंदेलखंड का केंद्र बिंदु कहे जाने वाले झांसी में शराब की बिक्री का आलम यह है कि प्रशासन और जनप्रतिनिधियों के खौफ को किनारे करते हुए इसे खुलेआम बेचा जा रहा है।
झांसी में अवैध शराब की बिक्री को लेकर प्रशासन के दावे खोखले नजर आते हैं। कच्ची शराब की बिक्री पर तो जैसे आबकारी विभाग में लगाम ना लगाने की कसम खा रखी है। विभाग केवल ओवर रेटिंग और दुकानों पर बिकने वाली शराब की जांच करने तक सीमित रह गया है।
नगर में अवैध शराब की बिक्री का नजारा देखने के लिए आप ग्वालियर रोड चले जाइए। नगर विधायक रवि शर्मा के क्षेत्र में खुलेआम शराब की बिक्री की जा रही है।
इसके अलावा शिवपुरी रोड कानपुर रोड मैं भी अवैध शराब की धड़ल्ले से बिक्री हो रही है। पुलिस और आबकारी विभाग के साथ प्रशासन को चुनौती देने वाले इन कारोबारियों का हौसला बढ़ता ही जा रहा है। ग्वालियर रोड में सुबह से शाम तक कच्ची शराब की बिक्री होने की जानकारी जनप्रतिनिधियों और प्रशासन को होने के बाद भी इस पर लगाम ना लगना सवाल खड़े करता है।
अवैध शराब से ग्रामीण इलाकों के लोगों का आर्थिक और शारीरिक नुकसान हो रहा है। इसके अलावा आए दिन झगड़े होने से पारिवारिक परिस्थितियां बिगड़ रही है।
यहां सवाल यह है कि क्या प्रशासन के साथ जनप्रतिनिधि अवैध शराब की बिक्री पर रोक लगाने के लिए कोई कदम उठाएंगे।