झाँसी। जेसीआई झाँसी ग्रेटर के तत्वावधान में जेसी के.के.बजाज की अध्यक्षता में आर्य कन्या डिग्री कॉलेज सीपरी बाजार की छात्राओं को ज़ोन ट्रेनर जेसी डॉ ममता दासानी द्वारा *एग्जाम स्ट्रेस मैनेजमेंट* विषय पर ट्रेनिंग दी गई। ट्रेनर डॉ ममता दासानी द्वारा एग्जाम को हैंडल STRATEGY से करें…
जिसमे बताया गया की एग्जाम बहुत अच्छे होते हैं.क्योंकि एग्जाम से ही नॉलेज मिलता है और नॉलेज से कॉन्फिडेंस..और नॉलेज और कॉन्फिडेंस बहुत जरूरी होते हैं जिन्दगी के हर पड़ाव पर..ट्रेनर ने छात्राओं को बताया माता पिता अगर पढ़ाई के लिए डांटते हैं, तो उनकी डाँट को उस कड़वी दवाई की तरह समझे जिसके खाने से तबियत ठीक हो जाती है।
माता पिता को आपके एग्जाम में आने वाले नंबर्स बहुत प्यारे है पर आपसे ज्यादा नही । उक्त कार्यक्रम की महाविद्यालय की प्राचार्या डॉ अंजू दत्त ने भूरि-भूरि प्रशंसा की एवं आगे भी ट्रेनर को अन्य विषयों पर ट्रेनिंग देने के लिए आमंत्रित किया।उक्त कार्यक्रम में विंग अध्यक्षा नीतू पटवा, राधिका बजाज,अमर बजाज,मधु अग्रवाल,दिलीप दासानी,महाविद्यालय की अध्यापिकाएं आदि उपस्थित रहे।
आभार सचिव राकेश अग्रवाल द्वारा व्यक्त किया गया।
