झाँसी भाजपाः चेहरे का इंतजार कुछ देर का है!

झांसीः भाजपा देर रात तक मेयर पद के प्रत्याशी को लेकर बना रही सस्पेस को समाप्त कर देगी। यकीन मानिये जो नाम आप सोच रहे हैं, उससे उलट नाम आपके सामने आएगा।

निगम चुनाव में इन दिनों लोगों के बीच बस एक ही सवाल है। भाजपा से मेयर पद के लिये कौन मैदान में  आ रहा है। अब तक जिन नामों  कीचर्चा है, उनमें  महानगर अध्यक्ष प्रदीप सरावगी, संतोष गुप्ता, रामतीर्थ सिंघल, अनूप अग्रवाल, संतोष सोनी, संजीव ऋंगीऋषि, स्वराज स्वामी।

भाजपा से जुड़े सूत्र ने साफ किया कि यह नाम फैसला सुनाते समय सुनायी नहीं देगे। पार्टी नये नाम पर विचार कर रही है। इसके लिये जातीय, सामाजिक समीकरण को अंतिम रूप दे दिया गया है। यह चेहरा सबको चैंका देगा।

भाजपा की रणनीति सामने आने के बाद ही बाकी दल के प्रत्याशी अपनी चाल चलना शुरू करेगे।

कांग्रेस से प्रदीप जैन आदित्य का चुनाव लड़ना भी भाजपा प्रत्याशी के चेहरे पर निर्भर करेगा। कहा जा रहा है कि यदि भाजपा ब्राहमण प्रत्याशी मैदान में लाती है, तो यकीनन प्रदीप जैन मैदान में  आ जाएंगे।

बरहाल, देर रात की प्रतीक्षा कीजिये। या फिर सुबह चाय की चुस्की के साथ भाजपा प्रत्याशी का नाम पढ़िये?

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *