आगरा में होने वाली सबजूनियर स्टेट प्रतियोगिता में करेगी प्रतिभाग
झाँसी।खेल निदेशालय उत्तर प्रदेश लखनऊ द्वारा आगरा के एकलव्य स्पोर्ट्स स्टेडियम में 9 से 16 अगस्त तक आयोजित होने वाली प्रदेश स्तरीय सब जूनियर बालक फुटबॉल प्रतियोगिता में भाग लेने हेतु क्षेत्रीय खेल कार्यालय झांसी व फुटबॉल संघ के समन्वय द्वारा झांसी मंडल फुटबॉल टीम का गठन किया गया।
मंडलीय टीम की घोषणा करते हुए झाँसी फुटबॉल फेडरेशन के मुख्य संरक्षक रोहित पांडे ने टीम की घोषणा करते हुए बताया की चयनित 16 सदस्य टीम में वंश लचया, काव्यांश कुशवाहा,प्रशांत चौधरी,ऋषभ देव,कुश ठाकुर,वैभव कुमार,कंदर्प पटेल,शेहरन खान,लवकुश कुमार,आयुष कुमार,वैभव यादव,अनुरुद्ध चौधरी,निहाल श्रीवास्तव,परमवीर सिंह और जयकमल सिंह होंगे।जबकि टीम के कोच आकाश सिंह और मैनेजर प्रकाश त्रिपाठी होंगे। कार्यक्रम का संचालन प्रभारी क्षेत्रीय क्रीड़ा अधिकारी सुरेश कुमार बोनकर ने किया। इस अवसर पर उपक्रीड़ा अधिकारी राजेश सोनकर, जिला फुटबॉल फेडरेशन के अध्यक्ष जस्टिन सिंह, जनसंपर्क अधिकारी बृजेन्द्र यादव,डॉ तनवीर अहमद, विकास वेंदया,आकिब अहमद, सुषमा कुमारी, अतीक अंसारी आदि मौजूद रहे।