झाँसी। मध्य प्रदेश के ओरछा थाना क्षेत्र में बेतवा नदी किनारे एक युवती की लाश मिली। सूचना पर पहुंची पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराई और पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है। बताया जा रहा है कि उक्त लड़की 25 जनवरी से गायब चल थी।
ओरछा थाना क्षेत्र में बेतवा नदी किनारे स्थानीय लोगों ने एक युवती की लाश देखी। यह देख थाने की पुलिस को सूचना दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर शिनाख्त कराई।
मृतका की रोली यादव के रुपए में शिनाख्त हुई। वह रामराजा हास्पिटल में कार्यर्त थी। उसकी मौत कैसे हुई और वहां कैसे पहुंची यह स्पष्ट नहीं हो सका, पुलिस ने शव को कब्जे में लेकर पोस्टमार्टम के लिए भेज दिया है।
