झाँसी। चुनाव को जहां हर सीट पर सरगर्मी तेज है, वहीं झांसी ललितपुर सीट के लिए प्रत्याशी का नाम सामने नहीं आ पाने से हलचल मची हुई है । दावेदारों में जिन नामों पर चर्चा चल रही है उनमें एक नाम पूर्व मंत्री रविंद्र शुक्ला का भी है।
सूत्र बता रहे हैं कि समाजवादी पार्टी और बहुजन समाज पार्टी के गठबंधन के प्रत्याशी श्यामसुंदर सिंह यादव के मुकाबले पार्टी अपने कद्दावर और तेजतर्रार पूर्व मंत्री रवि शुक्ला का नाम फाइनल कर सकती है । इसकी खुश होने की संभावना व्यक्त की जा रही है
झांसी ललितपुर लोकसभा में चला भाजपा से रवींद्र का नाम
जैसे ही समाजवादी पार्टी ने दिग्गज नेता श्याम सुंदर यादव को लोकसभा से प्रत्याशी बनाया है बैसे ही लोकसभा में पूर्व मंत्री रवींद्र शुक्ल का नाम चलने लगा जनता में भाजपा के दिग्गज नेता रवींद्र शुक्ल का चल रहा नाम।
सूत्रों के मानें तो पार्टी में भी विचार चल रहा है।
श्याम सुंदर यादव के सामने दिग्गज नेता पूर्व मंत्री जनता के प्रिय रवींद्र शुक्ल ही सीट निकाल सकते है।