झाँसी। संस्कार भारती-सिविल लाइन्स इकाई की वार्षिक बैठक आज मानस्विन टॉवर में मुख्य अतिथि; प्रांतीय महामंत्री के आतिथ्य में व डॉ रवि कनकने की अध्यक्षता में आयोजित की गई ।
बैठक में पिछले वर्ष के कार्यक्रमों की आख्या कोषाध्यक्ष इं. मुकेश गुप्ता द्वारा प्रस्तुत की गई ।इसके पश्चात अगले वर्ष की टीम एनाउंसमेंट भी की गई ।
इसमे डॉ. रवि कनकने अध्यक्ष; रजनी गुप्ता- महामंत्री; इं मुकेश गुप्ता- कोषाध्यक्ष; रजनी अगवेकर,डॉ पी एन मिसुरहा व आनंद सक्सेना – उपाध्यक्ष, संध्या रानी- महिला प्रमुख; ऊषा सेन- मंत्री, स्वपनिल मोदी- नगर मंत्री व डॉ सी एम अग्रवाल- संगठन सचिव के रूप में कार्यभार संभालेंगे ।
कार्यक्रम में प्रांतीय सहमंत्री शील कोपरा भी उपस्थित रहे। अंत में महिला प्रमुख रजनी गुप्ता ने सभी का आभार व्यक्त किया ।