झाँसी-समाधान दिवस में कैसे निपटी शिकायतें

राजेश दुबे

चिरगॉव। आज क्षेत्र गांव के थाना में समाधान दिवस का आयोजन किया गया जिसमें डेढ़ दर्जन से अधिक शिकायतें राजस्व विभाग जमीन नाप चकरोड नाम एवं आपसी झगड़े से संबंधित थी।

जिन ग्रामों से ज्यादा शिकायतें हैं उनमें रोना पहाड़ी बुजुर्ग बदल चिरगांव देहात 12313 होलीपुरा मोहन का डेरा ध्वनि मोड़ कला के ग्रामीणों ने प्रार्थना पत्रों के माध्यम से विभिन्न शिकायतें b s h o चिरगांव आरके सिंह व अतिरिक्त सचिव प्रमोद दुबे ने कार्यक्रम की अध्यक्षता की और सभी प्रार्थना पत्रों को योगी लेखपालों से ज्यादातर लेखपालों से ज्यादातर मतलब था उन्हें निस्तारण के लिए देते हुए कहा कि आपको अगर नाक में कोई दिक्कत आती है तो बताएं आपको पुलिस फोर्स तुरंत उपलब्ध कराया जाएगा किसी को कानून हाथ में नहीं लेने दिया जाएगा जो सही होगा वही काम किया जाएगा प्रेशर या दबाव में कोई काम नहीं किया जाएगा यह बात s h o r k सिंह ने कहीं आगे उन्होंने कहा कि भले ही मेरा तबादला हो जाए लेकिन जब तक हूं किसी भी निर्दोष को डरने की कोई जरूरत नहीं है और किसी भी अपराधी को बख्शा नहीं जाएगा

इस मौके पर मेरो ना गांव की महिला गीता देवी ने अपने ससुर के खिलाफ शिकायत की उन्होंने बताया कि उनके पति की 20 वर्ष पूर्व दुर्घटना में मौत हो गई थी क्योंकि रोडवेज में कार्यरत थे इसके उपरांत बच्चों को लेकर परवरिश करने हेतु झांसी जाकर बस गई और अपना गुजारा किया लेकिन जब वह अपने घर में रोना आती हैं तो उन्हें उनके पैतृक घर में उनके ससुर घुसने नहीं देते और ना उनकी जमीन को बांट रहे हैं ना उन्हें मकान दिया जा रहा है यह सुनकर दरोगा ने मौके पर SI को भेजकर उनका विवाद सुलझाने का प्रयास किया साथ ही उन्होंने उक्त मामले को एसडीएम कोर्ट में महिला को ले जाने की सलाह दी

3 शिकायतें जमीन आपकी बदल गांव से आए जिन्हें सरोज दुर्गाप्रसाद मुलायम ने प्रार्थना पत्रों के माध्यम से दरोगा जी को अवगत कराया एक शिकायत गेहूं खरीद मामले की पहाड़ी निवासी लक्ष्मी नारायण ने बताया कि उनके गेहूं तले हुए 55 कुंतल गेहूं था उसे 1 माह बीत चुका है लेकिन उनकी पत्नी के नाम पर डाला था उन्होंने उसका पैसा अभी उनके बैंक खाते में नहीं आया है इसके उन्होंने एक सबूत भी दिखाएं इस संदर्भ में SDM मोड मंडी सचिव की मामला हैंड पंप के खराब होने का आया जिसमें प्रार्थी हसनपुर गांव देहात के अंतर्गत आने वाले हैंड पंप को ठीक कराने की मांग की

उन्होंने बताया कि उक्त हैंडपंप खराब है जिससे मोहल्ले वाले पानी के लिए परेशान हैं एक मामला सुल्तानपुर की माता के पास बस्ती बस्ती का आया जिसमें चार से पांच महिलाओं ने पड़ोसी पर शराब पी कर गाली-गलौज करने एवं परेशान करने का आरोप लगाया मामले की जांच की बात उन्होंने SI से करवाने का भरोसा उस महिला को दिया क्योंकि उन महिलाओं का आरोप था कि पुलिस के सिपाहियों ने रोजाना परेशान करते हैं साथी श्री गांव का एक मामला आय।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *