झाँसी- सुन लो राजनीति के ठेकेदारों ! बुंदेलखंड के लिए बुंदेली कुछ भी कर सकते हैं, सत्याग्रह में किया शस्त्र पूजन

झाँसी। आज दीपावली की दोज के दिन बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण के लिये चलाये जा रहे सामूहिक सत्याग्रह के 54वें दिन बुन्देलखण्ड निर्माण मोर्चा के केन्द्रीय अध्यक्ष भानु सहाय, बुन्देलखण्ड मुक्ति मोर्चा के केन्द्रीय अध्यक्ष डाॅ0 बाबूलाल तिवारी व बुन्देलखण्ड क्रान्ति दल के केन्दीय अध्यक्ष कुँवर सत्येन्द्र पाल सिंह के संयुक्त नेतृत्व में बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण समर्थकों ने सत्याग्रह स्थल पर बड़ी संख्या में ास्त्र पूजन किया। बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण के लिये जोरदार प्रर्दान करते हुये उपस्थित बुन्देली लोगों ने गगन भेदी नारे लगाये। इस दौरान धरना स्थल पर सभा भी की गई।
धरना स्थल पर सभा को सम्बोधित करते हुये बुन्देलखण्ड निर्माण मोर्चा के अध्यक्ष भानु सहाय ने कहा कि आज दीपावली की दोज है। सामूहिक सत्याग्रह को 54 दिन हो गये हैं , लेकिन स्थानीय सांसद ने स्वंय या अपने प्रतिनिधियों को भेजकर बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण पर कोई प्रतिक्रिया नहीं दी है। इस उदासीनता के कारण आज हम सब बुन्देली ास्त्र पूजन कर रहे है कि यदि सरकार को गांधी वादी सत्याग्रह से कोई फर्क नहीं पड़ता तो बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण के लिये हम हथियार भी उठा सकते हैं।
बुन्देलखण्ड मुक्ति मोर्चा के केन्द्रीय अध्यक्ष डाॅ0 बाबूलाल तिवारी ने सभा को सम्बोधित करते हुये कहा कि प्रथक बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण हमारे लिये बहुत जरूरी है। आज का ास्त्र पूजन केन्द्र सरकार के लिये चेतावनी है। अगर बुन्देलखण्ड के लोंगों को न्याय न मिला तो बुन्देलखण्ड के लोग हिंसक आन्दोलन के लिये मजबूर हो जायेंगे।
बुन्देलखण्ड क्रान्ति दल के केन्दीय अध्यक्ष कुँवर सत्येन्द्र पाल सिंह ने कहा कि आज पूरा देा त्यौहार मना रहा है लेकिन हम बुन्देलखण्डी सत्याग्रह पर बैठे हैं। हम गांधीवादी तरीकों से बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण के लिये आन्दोलन चलाना चाहते है। लेकिन सरकार को भी गाँधी वादी आन्दोलन की गरिमा का सम्मान रखना होता है। आज हमने ास्त्र पूजन कर सरकार को बताने की कोािा की है कि अब बुन्देली लोगों के सब्र का इम्तिहान मत लो।
बुन्देलखण्ड किसान पंचायत के अध्यक्ष गौरी ांकर विदुआ ने कहा कि बुन्देलखण्ड का किसान भी राज्य निर्माण की लड़ाई में पूरी तरह साथ है। किसानों ने निर्णय लिया है कि भूखे मरने से अच्छा बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण के लिये मरना है।
बुन्देलखण्ड निर्माण मोर्चा के प्रवक्ता रघुराज ार्मा ने भी कहा कि आज ास्त्र पूजन करके हमने सरकार को चेताने का काम किया है। बुन्देलखण्डियों को दोंनों ही तरीके से आन्दोलन करना आता है।
बुन्देलखण्ड मुक्ति मोर्चा के महामंत्री दिनेा भार्गव ने कहा कि बुन्देली लोगों ने देा की आजादी में अपना बलिदान किया था। अब हम बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण आन्दोलन में भी पीछे नहीं रहेंगे। बुन्देलखण्ड राज्य बनने तक हमारा संर्घा जारी रहेगा।
सभा को सम्बोधित करते हुये नईम मंसूरी नगर अध्यक्ष बु0 क्रान्ति दल , गजराज सिंह परिहार एड0 , देवी सिंह कुावाहा , अमृत लाल , मो0 अज्जू खान , कुँवर बहादुर आदिम, गिरजा ांकर राय , लियाकत अली, हनीफ खान वरिठ पत्रकार आदि ने कहा कि बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण हमारे बच्चों का भविय है इस कारण प्रथक राज्य निर्माण के लिये हमें हथियार भी उठाने पडेंगे तो हम तैयार हैं।
आज के कार्यक्रम में मुख्य रूप से प्रदीप झा , नरेा ार्मा ,बृजेा राय , प्रेम सपेरा , विजय रायकवार , देाराज रायकवार , राजकुमार , दीपक सेजवार , अरूण रायकवार , डाॅ0 नरेा राजपूत , प्रभु दयाल कुावाहा , भीम कुमार , पीर अली , यावन्त सिंह गौतम ,बन्टी दुबे , ाुभम गौतम , घनयाम गौतम , के0के0 खंगार , सरमन , सुरेा कुमार अड़जरिया , आोक परिहार आदि उपस्थित रहे।
सभा स्थल पर संचालन गिरजा ांकर ने किया व रघुराज ार्मा ने आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *