Headlines

झाँसी- सेन समाज को उचित स्थान दिलाने के ठोस प्रयास किए जाएंगे- रवि शर्मा

झाँसी। आज लाइट चौराहा स्थित लक्ष्मी गार्डन में बुंदेलखंड सेन/ सविता समाज एकता समिति का शपथ ग्रहण एवं सम्मान समारोह नगर विधायक रवि शर्मा के मुख्य आतिथ्य में हुआ। नगर विधायक ने कहा कि सेन समाज का बुंदेलखंड के विकास में अहम योगदान रहा है । देश व प्रदेश में इस समाज की अपेक्षा से उसे उचित स्थान नहीं मिल पाया है । आगामी समय में समाज की तरक्की के लिए ठोस प्रयास किए जाएंगे।

कार्यक्रम में प्रमुख अतिथि महापौर रामतीर्थ सिंघल, विशिष्ठ अतिथि भाजपा किसान मोर्चा के प्रदेश उपाध्यक्ष रामनरेश तिवारी रहे। कार्यक्रम की अध्यक्षता समिति के राष्ट्रीय अध्यक्ष राकेश सेन ने की। इस मौके पर मऊरानीपुर, उरई, बबीना, झांसी, ललितपुर में गठित समितियों के पदाधिकारियों को शपथ ग्रहण कराई गई। इसमें करीब 254 पदाधिकारियों ने शपथ ग्रहण की।

अध्यक्षता कर रहे राष्ट्रीय अध्यक्ष व समाजसेवी राकेश सेन ने सभा को संम्बोधित करते हुए कहा कि सेन समाज के हजारों लोगों ने बुन्देलखण्ड के अलावा देश के प्रमुख विकास में अपनी भागीदारी निभाने एवं समय-समय पर समाज के लोगों को राजनीति के छोटे से लेकर बड़े-बड़े ओहदों तक पहुंचाने का काम किया है।

कार्यक्रम को महापौर रामतीर्थ सिंघल, रामनरेश तिवारी, शम्भू सेन, महेन्द्र सेन, भरत लाल सेन, डा. हरिचन्द्र आर्य, नन्हूराम सेन, जगमोहन बडौनिया आदि ने संम्बोधित करते हुए समाज से एकजुटता का आहवान किया। शपथ ग्रहण समारोह में सभी पदाधिकारियों, समाज के विशिष्ठ लोगों व बुर्जगों का सम्मान किया। साथ ही कई लोगों को सेनरत्न, सेनगौरव, व सेन सेवारत्न प्रदान किये गये।

इस दौरान पुरूषोत्तम सेन, जयहिन्द सेन, जिलाध्यक्ष विजयराम सेन, लालाराम सेन, मनोज सेन, सतीशकुमार, कौशल सेन, राजाराम सेन, स्वामी माते, अखिलेश सेन, कल्लू सेन, डा. अवधेश सेन समेत सैकडों समाज के लोग उपस्थित रहे। कार्यक्रम का संचालन पवन गुप्ता व आभार जिलाध्यक्ष विजय राम सेन ने आभार व्यक्त किया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *