झांसीं-देखे कैसे हवा मे उछल गयी लड़किया

झांसीं। झांसी-टीकमगढ़ मार्ग पर कार और स्कूटी की जोरदार टक्कर हुई। कार से टकराने के बाद स्कूटी सवार दो लड़कियां हवा में उछलकर दूर गिरी। लेकिन किसी को खरौंच तक भी नहीं आई। यह पूरा दृश्य वहां नजदीक लगे सीसीटीवी कैमरे में कैद हो गया।

मध्य प्रदेश के टीकमगढ़ जनपद के बानपुर दरवाजा निवासी सोनाली यादव, रिचा चतुर्वेदी और श्रुती नायक तीनों छात्राएं एक स्कूटी पर सवार होकर सिल्वर होटल की ओर से वापिस अपने घर आ रही थीं। सीसीटीवी वीडियो के अनुसार तभी टीकमगढ झांसी हाईवे मार्ग पर अनंतपुरा गांव के नजदीक दो चार पहियां वाहनों की क्रांसिंग हुई।

 

जिसमें सामने से आ रहे एक चार पहियां वाहन ने स्कूटी में जोरदार टक्कर मार दी। जिससे स्कूटी में सवार दोनों लड़किया हवा में उछलती हुई दूर गिरी। यह देख वहां मौजूद लोगों ने दौड़ लगा दी। मौके पर पहुंचे लोग उन्हें उठाते उससे पहले ही दोनों लड़किया उठकर खड़ी हो गईं।

 

यह देख सभी आश्चय में पड़ गये और कहने लगे यह किसी चमत्कार से कम नहीं है। फिलहाल पुलिस ने टक्कर मारने वाले वाहन के खिलाफ मामला दर्ज कर कार्यवाही शुरू कर दी है।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *