झांसीः क्राफट मैदान मे आयोजित कार्यक्रम मे रावण, कुंभकरण, मेघनाथ के पुतले फूंके गये। इससे पहले जमकर आतिशबाजी हुयी।
समारोह के मुख्य अतिथि एमएलसी श्रीमती रमा निरंजन, उनके पति आर.पी निरंजन, पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य, विधायक रवि शर्मा सहित सैकड़ांे गणमान्य नागरिको ने भगवान राम, लक्ष्मण, हनुमानजी के स्वरूपो का पूजन किया।
इस अवसर पर लोगो ने बुन्देलखण्ड से आये आतिशबाजो की आतिशबाजी का मजा उठाया। मैदान मे 300 मीटर की लंका बनायी गयी थी। 70 फुट के रावण के पुतले का आग लगने के बाद वह धूं-धूं करके जल उठा।
बुराई पर अच्छाई का प्रतीक दशहरा पर्व को लेकर सभी गणमान्य नागरिको ने शहरवासियों को शुभकामनाएं दी। कार्यक्रम का संचालन व्यापारी नेता अशोक जैन, राजीव राय व वीरेन्द्र ने किया।