झांसीः गौरक्षा दल के सदस्यो ने आज मिनर्वा चैराहा पर पूर्व प्रधानमंत्री अटल बिहारी वाजपेयी को श्रद्वांजलि दी।
दल के बुन्देलखण्ड प्रभारी आलोक वशिष्ठ ने अटलजी के व्यक्तित्व पर प्रकाश डाला। उन्होने कहा कि देश के सबसे लोकप्रिय नेता के बताये पथ पर चलकर हम उन्हे सच्ची श्रद्वांजलि दे।

इस अवसर पर विशेषांक तिवारी ने भी अटलजी के बारे मे बताया। उन्होने अटलजी के निधन को देश के लिये अपूर्णनीय क्षति बताया।
कार्यक्रम मे भैया चैबे, रिषभ साहू, गौरव शर्मा, धीरज पलया, आकाश साहू, नितिन साहू, अमर झा आदि मौजूदरहे।
