झांसीः मिनर्वा चैराहा पर आज एक अज्ञात महिला की टक से कुचलकर मौत हो गयी। पुलिस ने शव को कब्जे मे लेकर पोस्टमार्टम के लिये भेज दिया। महिला की शिनाख्त नहीं हो सकी।
मिनर्वा चौराहा जहां पुलिस के जवान खुला निमंत्रण देते हैं। ये ट्रक वाले प्रतिदिन सुभाष गंज में बिना एंट्री के घुस जाते हैं। बिना पैसो के तो कोतवाली पुलिस के जवान घुसने न देंगे कई बार चेकिंग करने खडे हो जाते हैं। पर ट्रक को कभी नही पकडते हैं। इस सुभाष गंज बाजार में इतना गंदा मचाया हुआ है कि कुछ पूंछो मत।