झांसीः आजकल नेताओ के साथ जनता को भी फोटोग्राफी का शौक चढ़ रहा है। मौका कोई भी हो। फोटो ना ली, तो क्या किया। ऐसा ही कुछ नजारा हमारे कैमरामेन ने भाजपा के नामांकन के दौरान भीड़ मे से कुछ लोगो द्वारा किये जा रहे फोटो सेशन को कैद किया।
भाजपा प्रत्याशी रामतीर्थ सिंघल ने अधिकांश सभासद प्रत्याशियो के साथ नामांकन किया। भीड़ थी। जब भाजपाईयो की सभा हुयी, तो दर्शक के रूप मे खड़े भाजपाईयो के साथ अन्य लोगो ने अपने-अपने कैमरे निकाले। आज कल कैमरे का साइज कम हो गया है। आपका मोबाइल फोन ही कैमरे का काम करता है।
जब तक विधायक रवि शर्मा अपना उदबोधन देते रहे, बराबर फोटो शूट चलता रहा। हालांकि अधिकांश लोग अपने मे मस्त थे, लेकिन फोटो खींचने मे कोई कोताही नहि बरती।
जहां तक बात नेताओ की है। भई फोटो का नाम ले लो। फिर सभी सेल्फी लो या स्क्रीन शाॅर्ट। आपको किसी प्रकार से ना सुनने को नहीं मिलेगी?