झांसीः भाजपा के गरौठा विधायक जवाहर लाल राजपूत के खिलाफ वारंट जारी हुआ है।
जनपद झाँसी के गरौठा विधानसभा क्षेत्र से भारतीय जनता पार्टी के विधायक जवाहर लाल राजपूत की गिरफ्तारी के लिए अदालत ने वारंट जारी किया है और इसे पुलिस को तामीला के लिए भेज दिया गया है।
दरअसल, भारतीय जनता पार्टी से चुनकर आए गरौठा विधायक जवाहर लाल राजपूत को एक मामले में गरौठा के जुडिशियल मजिस्ट्रेट की अदालत में हाजिर होना था। कई बार सम्मन भेजने के बावजूद विधायक अदालत नहीं पहुंचे।
मजिस्ट्रेट ने इसे अदालत की अवमानना माना और विधायक की गिरफ्तारी के लिए धारा 186, 188 व 291 के तहत गिरफ्तारी का वारंट जारी कर दिया। साथ ही मोंठ पुलिस को वारंट भेजकर उन्हें गिरफ्तार करते हुए अदालत में पेश करने के आदेश दिए हैं।