झांसीः अपने सैकड़ांे समर्थको और सपा नेताओ के साथ मेयर पद के प्रत्याशी राहुल सक्सेना ने आज बीकेडी मे नामांकन किया। उन्हांेने अपने विकास के दावे को फिर दोहराया।
कचहरी स्थित पूर्व एमएलसी श्याम सुदर सिंह यादव के निवास से शुरू हुये नामांकन जुलूस मे सपाईयो ने जीत के नारे लगाये।
इस मौके पर चन्द्रपाल सिंहयादव, पूर्व एमएलसी श्याम सुन्दर सिंह, अस्फान सिददीकि, एमएलसी प्रतिनिधि आरपी निरंजन, हैप्पी चावला, प्रतिपाल सिंह यादव दाउ, अभिषेक, साकेत सक्सेना, मिर्जा करामत बेग, जिलाध्यक्ष छत्रपाल सिंह यादव आदि मौजूद रहे।
सपा प्रत्याशी के नामांकन जुलूस मे युवाओ की संख्या काफी रही। युवाओ ने राहुल के समर्थन मे जमकर नारेबाजी की।
राहुल ने कहा कि वो झंासी को नयी पहचान और विकास के रास्ते पर ले जाने के लिये मैदान मे हैं। उन्होने कहा कि सपा कहती नहीं, करके दिखाती है।