झांसीः सपा व्यापारी वर्ग पर ही दांव लगाएगी!

झांसी: यह लगभग तय है कि समाजवादी पार्टी झाँसी नगर निगम चुनाव मे  मेयर पद के लिये व्यापारी वर्ग पर दांव लगा रही है। इसके लिये दो नाम सबसे आगे हैं। पहला हरभजन साहू, दूसरा ओम प्रकाश अग्रवाल बाबा। वैसे चन्द्र प्रकाश मिश्रा भी लाइन मे  हैं, लेकिन उन्हंे कमजोर कड़ी माना जा रहा है।

दरअसल, सपा  की निगाह मेयर सीट पर इसलिये आ गयी हैं क्यांेकि पार्टी एक बार फिर से जोश मे  मैदानमे  है। राज्यसभा सांसद चन्द्रपाल सिंह यादव, पूर्व विधायक दीपक यादव अभी फ्री हैं। ऐसे मे  यदि सपा के ये कददावर नेता पूरी तैयारी से मैदान मे  आते हैं, तो जाहिर है कि मेयर का चुनाव कड़े मुकाबले मे  फंस जाएगा।

अभी सपा से हरभजन साहू टॉप पर चल रहे हैं।उन्हे  पार्टी स्तर से लगभग हामी के संकेत मिले हैं, लेकिन एक नये समीकरण मे  ओम प्रकाश अग्रवाल बाबा भी मैदान मे  उतरने को तैयार हैं।बाबा के बारे मे  दो वजह बन रही हैं। पहली वो वैश्य हैं। दूसरी व्यापारी। सपा दोनो नजरियो  से बाबा को फिट मान रही है।

यही वजह हरभजन पर लागू हो रही। पहली वो व्यापारी हैं। दूसरे साहू समाज से। यानि वैश्य समुदाय पर दांव नहीं लगा, तो साहू समाज को पाले मे  करने की कोशिश की जाएगी।इधर, सपा दम इसलिये भी दिखाना चाहती है। पार्टी नये सिरे से अखिलेश यादव के नेतृत्व मे  मैदान मे  आ रही है।

कार्यकर्ता अखिलेश को निकाय चुनाव में जीत का तोहफा देकर उनकी अध्यक्ष की ताजपोशी का जश्न मनाना चाहते हैं।झांसी मे  यदि सपा के चुनावी इतिहास पर नजर डाले, तो अस्फान सिददीकि, ओम प्रकाश अग्रवाल बाबा अपनी किस्मत  आजमा चुके हैं। इन्हंे कमजोर नहीं माना जा सकता।

पिछले विधानसभा चुनाव मे  राहुल राय ज्वाइंट प्रत्याशी थे, इसलिये सपा ने पीछे से जमकर धक्का मारा था।सपा को लग रहा है कि यदि झांसी शहर मे  जातीय समीकरण फिट हो जाते हैं, तो बीजेपी के खिलाफ गुस्से की लहर का फायदा उठाया जा सकता है। बरहाल, इन दिनो  हर भजन साहू की धड़कने तेज हैं। वो तैयारी मे  जुटे हैं। यानि सोमवार या मंगल को फाइनल हो जाएगा कि कौन होगा सपा का असली दावेदार।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *