झांसीः 9 को नामांकन करने वालो की संख्या ज्यादा

झांसीः मेयर पद के लिये नामांकन करने मे  आज आम आदमी पार्टी के नरेन्द्र झां, बुन्देलखण्ड क्रान्ति दल से राम कुमार अंकशास्त्री ने नामांकन किया। 9 तारीख को कांग्रेस के प्रदीप जैन आदित्य, बसपा के बृजेन्द्र व्यास उर्फ डमडम, भाजपा के रामतीर्थ सिंघल अपना नामांकन करेगे।

मेयर पद के लिये मुकाबले का चरण जैसे-जैसे करीब आ रहा है, रोमांच और बढ़ता जा रहा है।

अब तक जितने दावेदार सामने आये हैं, उनमे  कांग्रेस से प्रदीप जैन आदित्य, बसपा से डमडम, भाजपा से रामतीर्थ सिंघल, सपा से राहुल सक्सेना, आप से नरेन्द्र झां, बुन्देलखण्ड क्रान्ति दल से राम कुमार अंक शास्त्री, भारतीय प्रजा शक्ति पार्टी से नीरजा रावत के अलावा कुछ निर्दलीय भी है।

चूंकि नामांकन का आखिरी दिन 10 तारीख है। इसलिये प्रत्याशी 9 तारीख को सबसे अच्छा मुर्हूत मानकर नामांकन करने जाएंगे।

नामांकन दलो  के लिये चुनौती होगा। इसमे  भीड़ के साथ बड़े चेहरो  को लाना प्रत्याशी के लिये अहम होगा।

बाजी आने पाले मे  करने के लिये बैठायी जा रही गोतो के बीच प्रत्याशियो  ने कल पूरे दिन अपनो  को साधने ने  लगा दिया।

अभी किसी भी प्रत्याशी ने जनसंपर्क शुरू नहीं कर पाया है। कार्यालय के उदघाटन को लेकर भी संशय बना हुआ है। हालंाकि सपा ने कचहरी रोड स्थित पूर्वएमएलसी के निवास को अपना कार्यालय बनाया है।

 

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *