झांसी। “नशा मुक्त भारत अभियान” के अंतर्गत सेण्ट जूड्स इंटर कॉलेज, प्रेम नगर नगरा, झांसी में प्रधानाचार्य केरोविन अजय की अध्यक्षता तथा लायन्स क्लब झांसी किंग्स के चार्टर अध्यक्ष लायन आनन्द कुमार सक्सेना के मुख्य अतिथि में कार्यशाला का आयोजन किया गया जिसमें 100 बच्चों तथा अभिभावकों को नशीले पदार्थों के सेवन की रोकथाम एवं इससे होने वाले दुष्परिणामों से बचाव संबंधी प्रशिक्षण प्रदान किया गया। प्रशिक्षण के दौरान श्री सक्सेना द्वारा जानकारी उपलब्ध कराई गई कि जब व्यक्ति कुछ समय के लिए किसी विशेष रसायन की आदत डाल लेता है तथा व्यसनी हो जाता है तो शरीर धीरे धीरे विशेष रसायन की आवश्यकता महसूस करता है कुछ समय बाद शरीर बिना रसायन सामान्य कार्य करने में असमर्थ हो जाता है। कुछ ड्रग्स यथा शराब, अफीम, गांजा, भांग, बीड़ी-सिगरेट, तंबाकू स्मैक, ब्राउन शुगर, आदि के सेवन करने से प्रारंभ में आनन्द की अनुभूति होती है, शनै-शनै वह बार-बार प्रयोग हेतु आकर्षित होता है जो आगे चलकर उसकी मौत का कारण बनता है। नशे की लत के मुख्य लक्षण है आंखें लाल होना, नाक से बार-बार खून आना, वजन का अचानक बढ़ाना घटना, भूख नींद तथा दिनचर्या में परिवर्तन होना है।
लायन अंबिका प्रसाद श्रीवास्तव ने प्रशिक्षण के दौरान अवगत कराया की व्यसनी के साथ सार्थक समय बिताये, उसकी जरूरतो, उसके विचारों परेशानियो एवं कठिनाइयां को समझे, उसकी असफलता पर डांटे नहीं अपितु समझाएं, योग व्यायाम, पूजा पाठ, तथा बड़ों को सम्मान हेतु उसे प्रोत्साहित करें।
प्रशिक्षण कार्यक्रम में पवन सिंह, रोनाल्ड पंत, महेश तिवारी, अब्दुल खालिद, महेंद्र द्विवेदी, राजेश त्रिपाठी, राजकिशोर बोहरे, सुनीता चौरसिया, मैथ्यू थॉमस तथा रासिद खान आदि उपस्थित रहे।
कार्यक्रम का संचालन महेश तिवारी ने किया।