झांसी-समाजवादी पार्टी के बड़े नेता भले की गर्मी की तपिश नहीं झेल पा रहे हो, लेकिन युवा टीम सड़क पर संग्राम करते हुये झंडा बुलंद किये है। इसका नजारा भी देखने को मिला। सीएम योगी के कार्यक्रम से पहले विरोध के नारे लगाते युवा सपाई खूब बोले। भले की उन्हे पुलिस की कस्टडी मे रहना पड़ा हो।
झांसी मे जैसे लगता है कि समाजवादी पार्टी की कमान संभाल रहे युवा बिग्रेड के लोग झंडा बुलंद किये हैं। युवा नेता प्रतिपाल सिंह यादव के नेतृत्व मे सपाईयो ने सड़क पर प्रदर्शन किया।
कभी छात्रवृत्ति को लेकर, तो कभी बुन्देलखण्ड के लिये इन्साफ मांगने की मांग को लेकर सीएम का विरोध।
युवा टीम का जोश देखते ही बनता है। सीधे जनता से जुड़ने के चुनावी मौसम मे इनकी सक्रियता भले ही लोगो को जोड़ने मे समय ले, लेकिन टीम को यकीन है कि वो जनता की आवाज उठाते हुये सफल होगे।
प्रतिपाल सिंह यादव के साथ सैयद अली, आशीष इसकिल, चंदन खटीक, विशाल, शिवम, अंकित आदि युवा जनहित के मुददे उठाने मे कोई कसर नहीं छोड़ रहे हैं। प्रतिपाल सिंह का कहना है कि प्रदेश सरकार लगातार बुन्देलखण्ड की उपेक्षा कर रही है। अब डिफेन्स कारीडोर का झुनझुना पकड़ा दिया है। कानून से खेलने वाले अपनी मर्जी से काम कर रहे हैं। छात्र परेशान हैं। उन्हे छात्रवृत्ति नहीं मिल रही।