Headlines

झांसी-आंधी बनी आग, कई घर जले

झांसीः अचानक मौसम मे आये बदलाव के चलते आंधी ने आग का रूप ले लिया। इसमे कई घर जल गये। ग्रामीण और दमकल विभाग ने आग पर काबू पाया। घटना एरच थाना क्षेत्र की है।

एरच थानान्तर्गत एरोरा गांव में स्थानीय ग्रामीण महिलायें खाना पका रही थी। तभी तेज आंधी चलने लगी। इसी दौरान आंधी से चूल्हों में आग की लपटे बढ़ गई और घरों में आग लग गई। देखते ही आग ने विकराल रुप धारण कर लिया और कई घरों को अपनी चपेट में ले लिया। यह देख गांव अफरा-तफरी का महौल बन गया। आग को बुझाने के लिए ग्रामीणों ने फायर बिग्रेड को सूचना देते हुए ग्राम पंचायत की मदद से प्रयास शुरु कर दिया। सूचना के काफी देर तक फायर बिग्रेड मौके पर नहीं पहुंची थी।

वहीं दूसरी ओर एरच कस्बे में शांति देवी रहती है। प्रतिदिन की सोमवार को भी उन्होंने पूजा की और बाहर आकर बैठ गई। तभी अचानक कमरे में आग लग गई। स्थानीय लोगों की मदद से जब तक आग को बुझाया गया। घर में बना कच्चा घर जलकर खाक हो गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *