झांसीः सिविल सेवा परीक्षा की तैयारी कराने मे प्रसिद्व बुन्देलखण्ड का प्रतिष्ठित शैक्षिण सेन्टर खान स्टडी सर्किल ने एक बार फिर छात्रो की मेहनत के जरिये कामयाबी को छुआ है। संस्था के 19 छात्रो का आइएएस परीक्षा मे चयन हुआ है। उत्कर्ष को 17वीं रैंक प्राप्त हुयी है।
संस्था के महानिदेशक एस.ए.खान के अनुसार साल 2017 की सिविल परीक्षा के घोषित हुये परिणाम मे संस्था के 19 छात्रांे का चयन हुआ है। छात्र उत्कर्ष ने आल इंडिया मे 17वीं रैंक प्राप्त की है।
खान के अनुसार इस साल संस्था के पांच छात्रो ने टॅप 100 की सूची मे स्थान पाया है। यह बुन्देलखण्ड के लिये गौरव की बात है।
स्थान पाने वाले गौरव को 54वीं रैंक, मनीष को 61वीं रैंक,आशुतोष को 70वीं रैंक, प्रतीक को 86वीं रैंक प्राप्त हुयी है।
इसके अलावा संस्था के जिन छात्रो को सफलता मिली उसमे अविनाश को 139वीं रैंक, आदित्य को 158वीं रैंक,गौरव को 182वीं रैंक, अमित को 224 वीं रैंक,श्रेयस को 276वीं रैंक, सागर को 414वीं रैंक, नंदिता को 495 वीं रैंक, ऐना को 544वीं रैंक, मनोज कुमार को 675वीं रैंक, सिद्वार्थ को 695वीं रैंक,क्षितिज को 707वीं रैंक, मृदुल को 815वीं रैंक, भंवर सिंह को 922वीं रैंक एवं पवन को 933वीं रैंक प्राप्त हुयी है।
चयनित छात्रो की खुशी का ठिकाना नहीं है। खान ने बताया कि इस उपलब्धि से बुन्देलखण्ड के दूसरे छात्रो को प्रेरणा मिलेगी।
चयनित छात्र ने सफलता का श्रेय अपने माता पिता के साथ गुरू एस.ए.खान को दिया है। उन्होने कहा कि सही दिशा और मार्ग दर्शन मिलने से वो खान सर के आभारी है।
अधिक जानकारी के लिये खान सर के नंबर 9415031221 पर संपर्क किया जा सकता है।