Headlines

झांसी: किसान विरोधी बयान पर भड़के कांग्रेसी, गांधी प्रतिमा पर दिया धरना

-कृषि अधिकारी का घेराव कर मांगा किसानों की नष्ट हुई फसल का मुआवजा

झांसी। आज महात्मा गांधी उधान कचहरी चौराहा पर विगत दिनों भारतीय जनता पार्टी की सांसद कंगना रनौत द्वारा किसानों के प्रति अभद्र टिप्पणी करते हुए किसानों का बलात्कारी एवं हत्यारा कहे जाने के विरोध में उत्तर प्रदेश कांग्रेस कमेटी के निर्देशानुसार किसान कांग्रेस के तत्वावधान में पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य के मुख्य आतिथ्य में किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिवनारायण सिंह परिहार के संयोजन में एवं जिलाध्यक्ष योगेंद्र सिंह पारीछा की अध्यक्षता में धरना प्रदर्शन कर कंगना रनौत के खिलाफ कार्रवाई की जाने की मांग को लेकर जिलाधिकारी को ज्ञापन सौपा।

इस अवसर पर पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेताओं के वक्तव्य में उनकी पार्टी के संस्कार दिखाई देते हैं। भाजपा सांसद कंगना रनौत ने अपनी पार्टी का प्रतिनिधित्व करते हुए किसानों के आंदोलन में किसानों को बलात्कारी और हत्यारा कहा जाना सरासर निंदनीय है। किसान इस देश की रीड की हड्डी है। किसानों के बिना देश की कल्पना नहीं की जा सकती है, लेकिन देश की सरकार किसान, युवा, मजदूर और गरीब विरोधी है। हमेशा ही किसानों के प्रति नफरत और शोषण का रवैया अपना अपनाती है। भारतीय जनता पार्टी जहां एक और मजदूर, गरीबों, किसानों और मजलूमों का शोषण करती है, वहीं दूसरे ओर अमीरों की हितैषी है और उनकी तिजोरी भरने का काम करती है। उन्होंने कहा कि कांग्रेस की सरकार में बुंदेलखंड पैकेज के द्वारा किसानों के विकास के लिए मंडियां बनाई गई थी, परंतु आज तक उन मंडियों में काम चालू नहीं किया गया है। मंडियों में कहीं जानवर बंधे तो कहीं भूसा भरा हुआ है। प्रदेश की सरकार का परम कर्तव्य है कि वह सरकारी संपत्ति की निगरानी और उसका सही उपयोग करें। उन्होंने कहा कि दवाओं तथा उर्वरकों की जांच के लिए झांसी में ही प्रयोगशाला बनाई जानी चाहिए। जिससे किसानों के हित में शीघ्र निर्णय लिया जा सके।

इस अवसर पर प्रदेश सचिव मनीराम कुशवाहा ने कहा कि भाजपा की संसद कंगना रनौत द्वारा दिया गया वक्तव्य किसी साजिश का द्योतक है सोची समझी रणनीति के तहत किसानों को बलात्कारी एवं हत्यारा बताया गया है। भारतीय जनता पार्टीय चाहती है कि किसान सरकार का विरोध करना बंद कर दे। सरकार की कथनी और करनी में अंतर है। उन्होंने कहा कि यदि शीघ्र ही किसानों की समस्याओं का नहीं किया गया तो कांग्रेस पुनः किसानों के साथ एक बड़ा आंदोलन करेगी।

किसान कांग्रेस के प्रदेश अध्यक्ष शिवनारायण सिंह परिहार ने कहा कि किसान देश का अन्नदाता है। किसानों के प्रति ऐसे वक्तव्य देना उनकी सोच को प्रदर्शित करता है। उन्होंने कहा कि भारतीय जनता पार्टी के नेता संवैधानिक पदों पर बने रहते हुए किसान विरोधी क्रियाकलापों और षडयंत्रों में सदैव लिप्त रहते हैं। कंगना रनौत के वक्तव्य से देश के किसान मानसिक रूप से आहत हुए हैं ।
तदोपरांत जिला कांग्रेस कमेटी के महामंत्री राजपाल सिंह बुंदेला के संयोजन में उजयान गांव के सैकड़ो किसानों ने पूर्व केंद्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य के नेतृत्व में संयुक्त निदेशक कृषि कार्यालय में अधिकारियों का घेराव किया और बताया कि लवी बीज भंडार कंपनी बाग झांसी की सलाह पर Petromax नामक खरपतवार नाशक दवाई के छिड़काव करने से किसानों की फसल पूरी तरह नष्ट हो गई। इसी संदर्भ में किसानों ने उपरोक्त कंपनी से फसल नष्ट होने के कारण उचित मुआवजे की मांग करते हुए संबंधित कंपनी के खिलाफ कार्रवाई की मांग की।
इस अवसर पर शहर अध्यक्ष मनोज गुप्ता, पूर्व पार्षद मुकेश अग्रवाल श्रीमती नीता अग्रवाल, रघुराज शर्मा, शहनाज हुसैन, चन्द्रप्रकाश चौरसिया, इदरीस खान, जितेन्द्र वर्मा, लोकेन्द्र सिंह यादव, हरवंश लाल, वीरेंद्र सिंह कुशवाहा, हरिओम श्रीवास, राजकुमार फौजी, अनिल रिछारिया, अमीरचंद आर्य, गिरजा शंकर राय, सुनील दुबे, आशु ठाकुर, हरिओम पटेरिया, शफीक अहमद मुन्ना, शैलेंद्र वर्मा शीलू, सईदा बेगम, नीरज कुशवाहा, जगदीश आर्य, जीतू राजा, चौधरी अनस, नीरज सेन, प्रदीप गुर्जर, हरिशंकर बाल्मीकि, इमरान खान, आदि उपस्थित रहे

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *