Headlines

झांसी की नयी मंडलायुक्त ने क्या कहा?

झांसीः झांसी मंडल की नयी मंडलायुक्त कुमुदलता श्रीवास्तव ने पदभार संभालने के बाद पत्रकारो  से कहा कि शासन की योजनाओ  को लागू करना उनकी पहली प्राथमिकता होगी। अवैध बालू खनन पर मंडलायुक्त के तेवर काफी तीखे नजर आये।

उन्होंने कहा कि क्षेत्र में अवैध खनन की काफी शिकायतें आती हैं। इन पर पूर्णतया लगाम लाई जाएगी। नवागंतुक कमिश्रर पहले दिन ही फुल फार्म में दिखीं। उन्होंने चिकित्सा, पेयजल एवं सिंचाई के मुद्दों पर पूछे गए सवालों का बेबाकी से जवाब दिया।

गौरतलब है कि शासन से तबादला होने के बाद कुमुदलता श्रीवास्तव ने झाँसी मंडल के नए मंडलायुक्त का पदभार बीते रोज संभाल लिया। यहां आकर उन्होंने अधिकारियों से मुलाकात की। आज वे अनौपचारिक रूप से पत्रकारों के सवालों के जवाब दे रहीं थीं। उन्होंने कहा कि जहां समस्याएं होती हैं, वहीं उनका समाधान भी होता है।

यहां के लोगों की जो भी समस्याएं उनके सामने आएंगी, वह उनका निराकरण कराएंगी। झाँसी में विशेष रूप से पानी की समस्या है। सुनने में आता है कि दबंगों द्वारा सिंचाई के लिए नहरों, कुएं व तालाबों पर कब्जा कर लिया जाता है। इससे गरीब व असहाय किसान परेशान होते हैं। उन्होंने ऐसे लोगों के खिलाफ कड़ी कार्रवाई करने के संकेत दिए। साथ ही गांव में पेयजल की समस्या के निराकरण के लिए जो भी सरकारी योजनाएं संचालित हो रही हैं। उनको कड़ाई से एवं निष्पक्षता के साथ लागू कराने को कहा। उन्होंने कहा कि दबंगों का कब्जा हटाकर सरकारी  हैंडपंपों, तालाबों व कुएं से गरीबों व किसानों को पानी उपलब्ध कराया जाएगा।

मंडलायुक्त कुमुदलता श्रीवास्तव ने कहा कि झाँसी जनपद में कानून व्यवस्था को और अधिक मजबूत किया जाएगा। डीएम व एसएसपी से इस बारे में बातचीत होगी। थानों पर सुनवाई न होने के कारण लोग अपनी शिकायतें लेकर जिलाधिकारी व एसएसपी के पास आते हैं। व्यवस्था की जाएगी कि पीडि़तों की एफआईआर थानों पर ही दर्ज हो जाए, ताकि उन्हें न्याय के लिए मुख्यालय तक न आना पड़ा।

प्रदेश के मुख्यमंत्री द्वारा बीएएमएस चिकित्सकों को ग्रामीण क्षेत्रों में तैनात किए जाने के सवाल पर उन्होंने कहा कि वह सीएमओ से बात करेंगी कि स्थानान्तरण के बाद भी बीएएमएस चिकित्सक रिलीव क्यों नहीं हुए और उन्होंने अपने नए तैनाती स्थल पर ज्वाइन क्यों नहीं किया?

उन्होंने कहा कि जिन नर्सिंग होम की जांच और सिलिंग की कार्रवाई के लिए कहा गया था, उस बारे में अभी तक क्या हुआ? इसकी जानकारी करके आगे की कार्रवाई की जाएगी। जिला अस्पताल में मिलने वाले भोजन में गड़बड़झाले की जांच कराने, भूमाफियाओं व अवैध खनन करने वालों को सबक सिखाने की बात उन्होंने कही। इस मौके पर अन्य प्रशासनिक अधिकारी भी वहां उपस्थित रहे।

 

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *