झांसी। 25 जनवरी 2024 को स्थानीय होटल सिंह रीजेंसी में भाजपा समर्थक मंच महानगर इकाई द्वारा झांसी के लोकप्रिय महापौर बिहारी लाल आर्य का धूमधाम से जन्मोत्सव मनाया गया.
जन्मोत्सव कार्यक्रम के मुख्य अतिथि बिहारी लाल जी आर्य व उनकी धर्मपत्नी सहित विशिष्ट अतिथि के रूप में श्रीमती कंचन जायसवाल राज्य महिला आयोग की सदस्य, भाजपा समर्थक मंच के प्रदेश महामंत्री एवं बुंदेलखंड प्रभारी राकेश जायसवाल, पांच बार की पार्षद उपमेयर श्रीमती सुशील दुबे, कानपुर बुंदेलखंड क्षेत्र की क्षेत्रीय अध्यक्ष श्रीमती कुसुम लता साहू रही.
कार्यक्रम का शुभारंभ मुख्य अतिथि सहित उपस्थित सभी अतिथियों ने मिलकर श्री रामचंद्र जी के चित्र पर माल्यार्पण कर एवं दीप प्रज्वलन किया. स्वागत गीत आयुषी खरे ने बाद्ययंत्र बजाकर गाया.
मुख्य अतिथि का स्वागत 20 किलो फूलों की बनी 5 फुट लंबी माला लेकर भाजपा समर्थक मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पुरुषोत्तम श्रीवास्तव, महानगर अध्यक्ष प्रेम प्रकाश अग्रवाल, महानगर अध्यक्ष महिला मोर्चा श्रीमती मीना मसीह, जिला अध्यक्ष मुन्नालाल गुर्जर, श्रीमती प्रतिमा ओझा जिला अध्यक्ष महिला मोर्चा सहित महानगर के सभी पदाधिकारी ने जय श्री राम के नारे के साथ महापौर को माला पहनाई एवं
समस्त विशिष्ट अतिथियों का माल्यार्पण महानगर की टीम द्वारा किया गया.
कार्यक्रम का सफल संचालन करते हुए महानगर महामंत्री गोविंद सिंह परिहार द्वारा संबोधन के लिए विशिष्ट अतिथियों को आमंत्रित किया जिसमें प्रदेश महामंत्री राकेश जायसवाल ने अपने संबोधन में कहा कि भाजपा समर्थक मंच 14 प्रदेशों में सक्रिय है और शीघ्र ही पूरे देश में इसकी शाखाएं खोली जाना प्रस्तावित है. इसी क्रम में उत्तर प्रदेश महिला आयोग की सदस्य श्रीमती कंचन जायसवाल ने अपने संबोधन में महिलाओं को केंद्र में रखते हुए कहा कि आप लोगों की जो भी समस्याएं हैं उनको हम प्राथमिकता के आधार पर निपटने का कार्य करेंगे कोई भी समस्या हो आप हमें लिखित रूप से दे हम उनको संबंधित अधिकारी को प्रेषित करते हुए शीघ्र ही कार्रवाई करवाने के लिए बाध्य करेंगे.
मुख्य अतिथि महापौर ने अपने संबोधन में भाजपा समर्थक मंच के राष्ट्रीय अध्यक्ष श्री पुरुषोत्तम नारायण श्रीवास्तव की महत्वपूर्ण भूमिका की तारीफ करते हुए कहा कि चुनाव से 2 महीने पूर्व से ही पुरुषोत्तम नारायण श्रीवास्तव एवं भाजपा समर्थक मंच की पूरी टीम ने घर-घर जाकर पूरे चुनाव के दौरान भाजपा प्रत्याशी के पक्ष में वोट देने के लिए कड़ी मेहनत की जिसके लिए वह भाजपा समर्थक मंच के सभी कार्यकर्ताओं के ऋणी है इनका कोई भी कार्य करने में कोई कोताही नहीं बरती जाएगी.
झांसी महानगर को स्वच्छ, स्वस्थ एवं सुंदर बनाने के लिए पूरा प्रयास किया जा रहा है और अगले 5 वर्ष में इसको प्रदेश ही नहीं पूरे भारत के शीर्ष पर देखने की इच्छा जताई.
अंत में भाजपा समर्थक मंच के महानगर अध्यक्ष प्रेम प्रकाश अग्रवाल ने आभार व्यक्त किया.
झांसी के महापौर बिहारी लाल आर्य का जन्मोत्सव धूमधाम से मनाया गया
