झांसी।। शिवपुरी रोड हाजी संस के सामने स्थित मुरारी नगर वार्ड नंबर 23 में पीने के पानी की किल्लत है। भीषण गर्मी के कारण कुआं और हेड पंप ने जवाब दे दिया है। एक-एक बूंद पानी के लिए यहां के मोहल्ले वासी काफी दूर से पीने के पानी की व्यवस्था कर रहे हैं, लेकिन जिला प्रशासन और शासन की ओर से कोई ध्यान नहीं 4दिया जा 4रहा।
यहां पर पाइपलाइन है, लेकिन पानी नहीं ,जबकि यहां की आबादी 10000 है । एक-एक बूंद पानी के लिए यहां के लोग और महिला परेशान है । उत्तर प्रदेश सरकार को मुरारी नगर में ध्यान देना चाहिए नहीं चाहिए । मोहल्ले वासी जिला अधिकारी से मांग कर रहे कि जल संस्थान द्वारा यहां की आबादी को देखते हुए कम से कम चार टैंकर पानी प्रतिदिन भेजना चाहिए ।
अगर यह व्यवस्था नहीं हुई, तो यहां के मोहल्ले वासी जिला धिकारी, नगर आयुक्त के खिलाफ धरना प्रदान करेंगे जिसकी जिम्मेदारी जिला प्रशासन की होगी ।
आपको बता दे कि यहां श्री श्री 1008 सिद्ध श्री शिव शंकर गणेश सिद्ध बाबा हनुमान जी महाराज औषध बाबा महाराज प्राचीन मंदिर के पुजारी महंत हरिश्चंद्र योगी राज नदी है। लेकिन क्षेत्र में पीने के पानी किल्लत है । ,,
