Headlines

झांसी के DM हाजिर हो! SC/ ST कोर्ट में 25 को पेशी

लखनऊ 15 सितंबर वर्तमान में झांसी में जिला अधिकारी के पद पर तैनात शिव सहाय अवस्थी दो 25 सितंबर को बरेली की SC ST रूट मैप इसमें को कहा गया है। उसके साथ संभल के ग्राम विकास अभिकरण के परियोजना निदेशक हरेंद्र कुमार को भी हाजिर होना है।
वे बतौर मुलजिम हाजरी देने कोर्ट में पहुंचेंगे।
बताया जाता है कि बरेली में तैनाती के दौरान शिव सहाय अवस्थी वीडियो और हरेंद्र कुमार मनरेगा के डीसी पद पर थे। अधिवक्ता गौरव सिंह ने एडीजी विशेष न्यायाधीश एससी-एसटी ऐक्ट रविनाथ की अदालत में उनके खिलाफ परिवाद दाखिल किया है।
इसमें बताया गया कि उनकी बहन गरिमा सिंह संयुक् विकास आयुक्त कार्यालय बरेली में अतिरिक्तब कार्यक्रम अधिकारी के पद पर तैनात थी। 7 मई 2012 से मानदेय नहीं मिल रहा था।
शासन-प्रशासन से शिकायत करने के बाद भी जब कोई कार्यवाही नहीं हुई तो हाईकोर्ट में याचिका डाली गई। याचिका पर आप आदेश में आया लेकिन इसके बाद भी अधिकारियों ने सुनवाई नहीं की अवमानना याचिका के बाद सीडीओ शिव सहाय अवस्थी में अपूर्व मानदेय भुगतान किया।

इसकी शिकायत करने जब दोनों भाई बहन सीडीओ के ऑफिस में पहुंचे तो वहां हरेंद्र सिंह पहले से ही मौजूद थे। आरोप है कि दोनों अधिकारियों ने भाई-बहन को जातिसूचक शब्दों का इस्तेमाल कर अपमानित किया।
उन्होंने बताया कि पुलिस से इसकी शिकायत करने के बाद भी कोई कार्यवाही नहीं हुई इसके बाद उन्होंने परिवाद दायर किया है।
आपको बता दें कि शिव सहाय अवस्थी इन दिनों झांसी में जिला अधिकारी के पद पर कार्यरत हैं।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *