झांसी। पूंछ थाना के बवाई गांव में धनती देवी पति की मौत के बाद घर में अकेली रहती थी। गुरुवार की शाम से वह घर से बाहर नहीं निकली। शुक्रवार सुबह भतीजे ने दीवार फांदकर अंदर देखा, तो धनाती देवी लहूलुहान पड़ी थी।
मौके पर पहुंची पुलिस ने पाया कि उसकी मौत हो चुकी थी। महिला की किसी धारदार हथियार से हत्या किए जानें की संभावना है।
पुलिस मामले की जांच में जुट गई। अभी महिला की हत्या का कारण साफ नहीं हो सका है।