झांसी-चालक गाड़ी चलाने से पहले मौत की नींद सो गया

झांसीः कानपुर हाईवे पर आज एक कार की टक्कर से टक  चालक की मौत हो गयी। जबकि घायलो  को उपचार के लिये मेडिकल कालेज भेजा गया है।

पुलिस के अनुसार पूंछ के सेसा गांव के पास एक कार जा रही थी। रास्ते मे एक ग्रामीण को बचाने के प्रयास मे कार चालक संतुलन खो बैठा।

सामने सडक़ पार कर रहे एक युवक में जोरदार टक्कर मार दी। इससे युवक की मौके पर मौत हो गई। उधर, असंतुलित कार सडक़ किनारे खड़े ट्रक से जा टकराई।

सूचना पाकर पहुंची पुलिस ने ग्रामीणों के सहयोग से सभी घायलों को पास के अस्पताल पहुंचाया। वहां टक्कर लगने वाले युवक को चिकित्सकों ने मृत घोषित कर दिया। पुलिस के अनुसार  मृतक का नाम प्रेमनगर थाना क्षेत्र के राजगढ़ स्थित मातन मोहल्ला निवासी विक्रम अहिरवार पुत्र पहलू बताया गया। वहीं घायलों में ईको कार सवार अमरजीत पुत्र गंगा प्रसाद निवासी बिजौली थाना चांदपुर जिला फतेहपुर, शांति देवी 43 पत्नी निवासी राम प्रकाश थाना बटवा अहमदाबाद गुजरात,  अंकित सचान 46 पुत्र रामप्रकाश निवासी बटवा अहमदाबाद, मोहर सिंह पुत्र अंगद राम ठाकुर निवासी विजयनगर थाना नारोल अहमदाबाद, घनश्याम 48 पुत्र मूलचंद्र खजराना निवासी थाना भाट पचलाना जिला उज्जैन मध्य प्रदेश को पास के नर्सिंग होम में भर्ती कराया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *