झांसीः यदि पत्नी के आरोप सही है, तो दहेजलोभी इस परिवार की हरकत किसी को भी गुस्से मंे ला सकती है। एक पत्नी ने दहेज के लिये परिवार पर आरोप लगाया है कि उसने गर्भपात करा दिया। पुलिस मामले की जांच कर रही है।
बताया जाता है कि बरुआसागर थानान्तर्गत खांदी में रहने वाले अनिल कुमार ने अपनी बेटी की शादी अरविन्द्र चौधरी निवासी हाईड्रिल कालौनी के साथ की थी। शादी में अनिल ने हैसियत के अनुसार दहेज दिया। लेकिन उनका लालच इतने से पूरा नहीं हुआ और वह अतिरिक्त दहेज की मांग करने लगे।
मांग पूरी न होने पर पति और ससुरालियों ने उसे प्रताड़ित करना शुरु कर दिया। इतना ही पति और ससुरालियों ने उसका मां बनने का सपना छीनते हुए गर्भपात करा दिया। पीड़िता ने इसकी शिकायत थाने की पुलिस से करते हुए पति समेत अन्य ससुरालियों के खिलाफ सम्बधित धाराओं में मामला दर्ज करा दिया है।