झांसीः एक दादी पर अपने नाती को जान से मारने के लिये खौलता पानी डाले जाने का आरोप लगा है। इसकी सूचना पुलिस को दी गयी। पीड़ित बच्चे को लेकर मां पुलिस के पास पहुंची।
भेदभाव से परिपूर्ण एक मामला मऊरानीपुर के परवारी पुरा मोहल्ले में हुआ। जहां 3 वर्षीय एक मासूम बच्ची के ऊपर उसकी दादी ने खौलता हुआ पानी डाल दिया। जिससे बह् बुरी तरह से झुलस गई । बच्ची को बचाने पहुंची उसकी मां को भी पीट दिया गया। मां ने बच्ची के साथ थाने पहुंचकर घटना की जानकारी दी।
मऊरानीपुर कोतवाली क्षेत्र के अंतर्गत आने वाले मोहल्ला परवारीपुरा निवासी रेखा पत्नी संदीप ने पुलिस को दिए प्रार्थना पत्र में बताया कि बुधवार की सुबह उसकी 3 वर्षीय पुत्री आयुषी घर में खेल रही थी। इसी दौरान उसकी सास वहां आई और जानबूझ कर जान से मारने के इरादे से खौलता हुआ पानी 3 वर्षीय मासूम बच्ची के ऊपर डाल दिया। इससे आयुषी बुरी तरह झुलस गई। बच्ची की चीख-पुकार सुनकर वह उसे बचाने दौड़ी तो सास ने गाली-गलौज करते हुए उसकी भी मारपीट कर दी। रेखा ने अपनी सास के खिलाफ मुकदमा दर्ज कर कार्रवाई करने की मांग की है।