Headlines

झांसी -पिता की डांट बेटे पर भारी पड़ने से पहले पुलिस ने बचा ली उसकी जिंदगी,रिपोर्ट-देवेन्द्र, रोहित

झाँसी। कभी कभी छोटे बच्चे अपने माता पिता की डांट से इतने चुप हो जाते हैं कि वह घर द्वार छोड़ भाग निकलते हैं। उन्हें पता नहीं होता है की घर की चौखट लाँघने के बाद उनका क्या होगा। ऐसा ही कुछ इस बालक के साथ हुआ यह पिता की डांट से नाराज होकर घर से भाग निकला गनीमत रही कि झांसी में उप निरीक्षक अमित यादव की उस पर नजर पड़ गई और उसे भटकने से बचा लिया।
बताया जाता है कि उ0नि0 अमित यादव हमराह आ0 अरुण सिंह राठौर स्टेशन एरिया गस्त पर थे कि झांसी स्टेशन प्लेटफार्म नं0 02/03 भोपाल एण्ड पर एक लड़का संदिग्ध अवस्था में घूमता हुआ दिखाई दिया।
पूछ-ताछ करने पर उसने अपना नाम व पता आकाश साहू पुत्र महेन्द्र साहू उम्र 15 वर्ष जाति साहू निवासी सकेरा थाना सिमरा जिला टीकमगढ़ म0प्र0 बताया। उसने बताया कि वह अपने पापा के डाटने से नाराज होकर घर से बिना बताये गंजबासौदा जा रहा है।
बाद उक्त बालक को समझाबुझा कर रे0सु0ब0 थाना झांसी स्टेशन लाया गया व लड़के के पिता महेन्द्र साहू से मो0नं0 7748832831 पर संपर्क किया गया ।
जिसपर उन्हों ने उक्त बालक को अपना पुत्र होना बताया और बताया कि आप उसे वहीं रोक कर रखें मैं जल्द से जल्द आ रहा हूॅ। बाद उक्त बालक के पिता के आने पर प्रभारी निरीक्षक महोदय को अवगत कराकर एवं निर्देश प्राप्त कर उ0नि0 अमित यादव द्वारा सही सलामत हालत में सुपुर्दगीनामा बनाकर समक्ष गवाहन उसके पिता महेन्द्र साहू को सुपुर्द किया गया।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *