झांसी अपराध करने वाले भी हाईटेक होते जा रहे हैं। चाहे वह किसी भी तरह का अपराध हो, इसमें साइबर क्राइम तेजी से उभर कर सामने आ रहा है। जिले की पुलिस को कुछ ऐसे ही जुआरियों का पता चला जो फड में मोबाइल फोन के सेंसर का प्रयोग करते थे ताकि पुलिस से बचा जा सके। पुलिस ने नकदी व मोबाइल बरामद किये है।
झांसी सीपरी बाजार पुलिस क्षेत्र में गश्त कर रही थी। इस दौरान पुलिस को जानकारी हुई कि एक स्कूल के नजदीक जुए का अड्डा चल रहा है।
टीम मौके पर पहुंची। पुलिस ने दो जुआरियों को गिरफ्तार कर लिया। पकड़े गये जुआरियों के पास से पुलिस ने 4250 रुपए नकद और तीन मोबाइल बरामद किये। जुआरियों को थाने लाया गया। उन्होंने अपने नाम पवन वर्मा और मोहित साहू बताया। पुलिस के अनुसार पकड़े गये जुआरी मोबाइल में लगे सेंसर का प्रयोग करते थे।