झांसीः एक बार फिर से सड़क के नेता के रूप मे नजर आ रहे पूर्व केन्द्रीय मंत्री प्रदीप जैन आदित्य 29 अप्रैल को तपती दोपहरी मे भाजपा सरकार के खिलाफ बुन्देलों की आवाज को बुलंद करेगे।
प्रदीप जैन का कहना है कि बहरी हो चुकी सरकार को आवाज देने के लिये आम जनमानस को आगे आना होगा। इस सरकार ने हर किसी को परेशान सा कर रखा है।
रैली की सफलता के लिये प्रदीप जैन आदित्य और कांग्रेसियो ने कार्यालय मे रणनीति बनायी। मंशा है कि अधिक से अधिक लोगो की भागीदारी कर सरकार को बताया जाए कि उसकी नीतियां जनता को कितना आक्रोषित कर रही हैं।
बैठक में पूर्व मंत्री प्रदीप जैन आदित्य ने कहा कि जब से केन्द्र और उप्र में भाजपा सरकार आई है, तब से देश और प्रदेश के हालात बद से बदतर हो गये है। देश पहले ही पिछले चार साल से खून के आंसू रो रहा था ऐसे में नाबालिग बच्चियों के साथ क्रूरतापूर्ण लगातार हो रहे बलात्कारों ने आत्मा तक को झकझोर के रख दिया है। हठधर्मिता ये है कि गुनहगारों को बचाने के लिए भाजपा के नेता उनका पक्ष ले रहे हैं। देश में बलात्कारों की बाढ़ सी आ गयी है। भाजपा की तीनों महिला नेता निर्भया काण्ड के समय आसमान को सिर पर उठा रही थीं, आज उनके बोल नहीं फ ूट रहे हैं। सरकार चेतना शून्य हो गयी है। अब प्रधानमंत्री कह रहे हैं कि बलात्कार पर सियासत नहीं होना चाहिए। यही पीएम पहले कहा करते थे, बहुत हुआ नारी पर वार, अब की बार मोदी सरकार। इसी मोदी सरकार में न बेटी सुरक्षित है, न पिता सुरक्षित है। पिछले चार सालों में गरीब आदमी का जीवन नरक बन गया है। उन्होने आव्हान किया कि इस रैली में अधिक से अधिक कांग्रेसी शामिल हों और अपनी आवाज बहरी सरकार तक पहुंचाने में मदद करें।
