झांसी-बच्चो को हुनर सिखाया, विवाह की वर्षगांठ का जश्न भी हुआ

झासीः बच्चो  के साथ हुनर बांटने को लगाये गये समर कैंप मे आज नजारा कुछ अलग था। गहोई गौरव और एलवीएम के संयुक्त तत्वावधान मे आयोजित कार्यक्रम मे चैथे दिन स्कूली बच्चे योग, जूडो, कराटे, डांस, गायन, एक्टिंग, जिम्नास्टिक और व्यक्तित्व विकास की कला मे पारंगत हुये, तो संस्था के अध्यक्ष कमलेश सेठ रज्जू की शादी की सालगिरह का जश्न भी मनाया।

समाजसेवी मनमोहन गेड़ा की टीम हर साल गर्मियो  की मौसम मे बच्चो  को ज्ञान और कला सिखाने के लिये समर कैंप का आयोजन करती है। विभिन्न स्कूली बच्चो  को हुनमंद बनाने और उन्हे जोश से भरपूर बनाने के उददेश्य से लगाये जाने वाले समर कैंप मे खुशहाल माहौल बना रहता है।

इस माहौल मे प्रशिक्षको  की टीम हर बच्चे के इच्छानुसार उसे कला सिखाने का काम करती है। डांस, जूडो, कराटे से लेकर व्यक्तित्व विकास का कार्यक्रम इस अंदाज मे किया जाता कि बच्चे पूरे समय जोश मे नजर आते हैं।

आज बच्चो  के जोश को दूना करने के लिये संस्था के अध्यक्ष कमलेश सेठ उर्फ  रज्जू की शादी की सालगिरह का जश्न भी मनाया गया।  बच्चे मीठा और पकवान पाकर खिल उठे। सभी ने वैवाहिक जीवन के सफर मे खुशहाल पथ पर बढ़ रहे रज्जू को बधाई दी। इस मौके पर संस्था के सदस्य और अन्य लोग मौजूद रहे।

Leave a Reply

Your email address will not be published. Required fields are marked *