झांसी । नवाबाद थाना क्षेत्र में तेज गति से जा रही बस ने बाइक सवार को कुचल दिया। जिससे उसकी मौत हो गई। हैरानी वाली बात उस समय नजर आई जब सूचना देने के आधा घंटे से अधिक समय तक एम्बुलेंस नहीं पहुंची और शव मौके पड़ा रहा है।
मृतक का नाम लगभग अभिजीत रायक्वार बताया गया है। वह शहर कोतवाली अंतर्गत खजूर बाग का रहने वाला था। बताया जा रहा है कि वह बाइक लेकर कुंज बिहारी मंदिर के सामने से गुजर रहा था। तभी तेज गति से जा रही बस ने उसे कुचल दिया, जिससे उसकी मौके पर ही मौत हो गई।
यह देख राहगीरों ने इसकी सूचना थाने की पुलिस को दी। पुलिस मौके पर पहुंची और शव को कब्जे में लेकर इसकी सूचना एम्बुलेंस को दी।
नयी दिल्ली.केंद्रीय गृह मंत्रालय में 4 बड़ी नियुक्तियां.नीना सिंह सीआईएसएफ की नई डीजी बनाई गईं.राहुल रसगोत्र आईटीबीपी के नए डीजी बनाए गये.अनीश दयाल सिंह सीआरपीएफ के डीजी बने.
IB के स्पेशल डायरेक्टर विवेक श्रीवास्तव हटाये गये. विवेक श्रीवास्तव फायर सर्विसेज के डीजी बने…