झांसी- जमीन पर कब्जा करने की फिराक मे घूम रहे दबंग अपना हुनर भाजपा सरकार मे भी बेखौफ दिखा रहे हैंै। दबंग से पीड़ित परिवार अपनी फरियाद लेकर एसएसपी के पास पहुंचा और न्याय की गुहार लगायी।
शहर कोतवाली अन्तर्गत बड़ागांव गेट बाहर द्वारिका कालौनी निवासी मालती कुशवाहा अपनी देवरानी के साथ एसएसपी व जिलाधिकारी कार्यालय पहुंची। जहां उन्होंने शिकायत करते हुए बताया कि 14 मई को कालौनी के डायरेक्टर के भाई ने अपने साथियों के साथ मिलकर उसकी जमीन पर जबरन कब्जा करने का प्रयास किया।
इसकी जानकारी होने पर वह अपनी देवरानी के साथ मौके पर पहुंची और इसका विरोध किया। जिस पर उन्होंने उसके साथ मारपीट कर दी। किसी प्रकार भागकर वह घर पहुंची तो पीछे करते वह उसके घर पहुंचे और दरबाजे में लातें मारने लगे। यह देख उसने शोर मचाया, जिस पर पड़ोसियों ने मौके पर पहुंचकर उसे बचाया। भीड़ को देख दबंग धमकाते हुए भाग गये। पीड़िता ने शिकायत कर न्याय की गुहार लगाई।