झाँसी। बुन्देलखण्ड मुक्ति मोर्चा के हजारों सदस्य बुन्देलखण्ड महाविद्यालय के पास स्थित प्रधान कार्यालय सिविल लाइन बुन्देलखण्ड महाविद्यालय जीवनशाह तिराहा, इलाइट चैराहा, जेल चैराहा, कचहरी चैराहा होते हुये जुलूस के रूप में गगनभेदी नारे ‘‘खा गये बालू पी गये तेल, जे देखों मोदी के खेल‘‘ ‘‘उमा भारती झूठी है, बुन्देलखण्ड से रूठी है‘‘ लगाते हुये, सत्याग्रह स्थल पर आये जहां सत्याग्रह स्थल पर जगह कम पड़ गयी और बुन्देलखण्ड की पृथक राज्य की अलख जगाने वाले कार्यकर्ता सड़कों पर खड़े रहे।
बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण को लेकर संघर्षरत् सभी घटक दलों को मिलाकर बनाये गये बुन्देलखण्ड संयुक्त मोर्चा के तत्वाधान में चलाये जा रहे अनिश्चित कालीन सामूहिक सत्याग्रह में आज बुन्देलखण्ड मुक्ति मोर्चा के तत्वाधान में सत्याग्रह किया गया।
प्रारम्भ में बुन्देलखण्ड मुक्ति मोर्चा के अध्यक्ष डाॅ0 बाबूलाल तिवारी ने कहा कि बुन्देलखण्ड राज्य बनने पर ही यहां के किसानों, नौजवानो, विद्यार्थियों, महिलाओं को समस्याओं से निदान मिल सकता है। क्योंकि यहां का किसान एक ओर सूखा, अतिवृष्टि, दैविक आपदा, और अन्ना प्रथा से पीड़ित है तो यहां का नौजवान और विद्यार्थी रोजगार से पीड़ित है क्योंकि उसे नौकरियों में केवल फार्म भरने तक ही सीमित रखा गया है नौकरियां पूर्वान्चल, मध्यान्चल, और पश्चिमान्चल को लोग ले जाते है बुन्देलखण्ड के युवा केवल नौकरियों के स्वप्न देखते है। महिलाओं के सम्मान की बात करने वाली सरकार बुन्देलखण्ड की महिलाऐ व किसानों से दिल्ली, नोएडा गुजरात, बोम्बे जैसे बड़े शहरों में बेलदारी का कार्य करने के लिये मजबूर कर रही है।
उन्होने कहा कि यह सरकार समाज कांे बांटने का काम कर रही है कभी मन्दिर की बात करती है तो कभी मस्जिद की कभी कब्रिस्तान की बात करती है तो कभी शमशान की इसका दोहरा चत्रित बुन्देलखण्ड की जनता में उजागर हो चुका है यदि 2019 तक पृथक बुन्देलखण्ड राज्य बनाये जाने की घोषणा होती है तो बुन्देलखण्ड से भा0ज0पा0 का सूपड़ा साफ हो जायेगा। सभा को सम्बोधित करते हुये पूर्व विधान परिषद सदस्य/समाजवादी पार्टी के नेता श्री श्याम सुन्दर सिंह ने कहा कि वह मानते है कि हमारी पार्टी बडे राज्यों की समर्थक है लेकिन हमने बुन्देलखण्ड की हवा में सास ली है बुन्देलखण्ड का जल पिया है और बुन्देलखण्ड में पैदा हुये है अन्न को गृहण किया है। इसीलिये हमारी हर सास में हर आह में पृथक बुन्देलखण्ड राज्य की बात है। वे अपने नेतृत्व से भी पृथक बुन्देलखण्ड राज्य का समर्थन करने की बात करेगे।
बैठक को बुन्देलखण्ड निर्माण मोर्चा अध्यक्ष भानू सहाय ने कहा कि बुन्देलखण्ड की लड़ाई लड़ने वाले सारे संगठन एक है क्योंकि हमारा लक्ष्य बुन्देलखण्ड राज्य है और हम हर कीमत पर पृथक बुन्देलखण्ड राज्य चाहते है। बुन्देलखण्ड क्रान्ति दल के अध्यक्ष सतेन्द्र पाल
सिंह ने कहा कि हमारा सत्याग्रह आन्दोलन सत्य की लड़ाई है और यह लड़ाई जारी रखना बुन्देलखण्ड के प्रत्येक व्यक्ति का कर्तव्य है अगर हम इस बार चॅूक गये तो हमें पुनः लम्बी लड़ाई के लिये विवश होना पड़ेगा। सत्याग्रह को सम्बोधित करते हुये युवा राष्ट्रीय युवा लोक दल के बुन्देलखण्ड अध्यक्ष याकूब खान ने कहा कि राष्ट्रीय लोकदल पृथक बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण आन्दोलन में बुन्देलखण्ड मुक्ति मोर्चा आन्दोलन के साथ है।
सत्याग्रह को सम्बोधित करते हुये बन्देलखण्ड मुक्ति मोर्चा के उपाध्यक्ष बाबू सुखनन्दन सिंह यादव ने कहा कि हम महोबा में निरन्तर 87 दिन से क्रमिक अन्शन चला रहे है और ये जब तक चलता रहेगा जब तक पृथक बुन्देलखण्ड राज्य का निर्माण नही होता। ललितपुर से आये बुन्देलखण्ड मुक्ति मोर्चा के प्रान्तीय उपाध्यक्ष नवनीत किलेदार जिलाध्यक्ष विवेक व्यास ने कहा कि ललितपुर के लोग पृथक बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण के आन्दोलन में बुन्देलखण्ड मुक्ति मोर्चे से कन्धे से कन्धा मिलाकर आन्दोलन करेगे।
सभा को सम्बोधित करते हुये बुन्देलखण्ड महिला मोर्चा की केन्द्रीय अध्यक्ष डा0 बन्दना कुशवाहा एवं केन्द्रीय सचिव यासमीन खातून ने कहा कि बुन्देलखण्ड की हर महिला में रानी झांसी की आन बान और शान है वे बुन्देलखण्ड राज्य निर्माण के लिये रानी झांसी की तरह अपने प्राणों की आहूति देने में पीछे नही हटेगी।
सत्याग्रह सभा का सर्व रघुराज शर्मा, डा0 ईश्वर दयाल बादल, श्री प्रदुम दीक्षित, सुनील राजपूत, सतेन्द्र पटेल, अरविन्द बादल, इंजी0 अखिलेश त्रिपाठी, प्रसेन्द्र राजपूत, दीन दयाल पटेल, बद्री पटेल, जितेन्द्र पटेल, अखिलेश तिवारी, छवि राम यादव, पूरन सिंह, प्रेमशंकर गुप्ता, सीताराम मगरपुर, श्रीमती मिथलेश, श्रीमती शिवानी शाक्या, श्रीमती रजनी देवी, श्रीमती शिखा नाज, श्रीमती जयन्ती देवी, हरीश रायकवार, रोहित बिजौरा, श्रीमती रामवती, देवेन्द्र सविता श्रीमती भगवती, श्रीमती रामवती, खेमचन्द्र लोधी, हयाराज राजपूत, आशीष लोधी, गन्दर्भ सिंह, नरेन्द्र आर्य, अजय राजपूत, नत्थूराम, पवन राजपूत, अशोक लिधौरा, आकाश रवि लोधी, कप्तान लोधी, लक्ष्मीकान्त वाजपेयी, रविकान्त कोशिक, महेन्द्र कुमार पाठक आदि ने सम्बोधित करते हुये पृथक बुन्देलखण्ड राज्य की मांग की।
कार्यक्रम का सफल संचालन केन्द्रीय महामंत्री दिनेश भार्गव ने किया। अन्त में सभी का आभार महामंत्री रविन्द्र कुरेले ने व्यक्त किया।