झांसी । अब झांसी वासियों के साथ पूरे बुंदेलखंड के लोगों को नेत्र विशेषज्ञ डॉ शमी अहमद की सेवाएं मिल सकेगी। मेडिकल कॉलेज के पास आज दिव्य ज्योति आई हॉस्पिटल का शुभारम्भ हुआ। इस हॉस्पिटल में नेत्र विशेषज्ञ डॉक्टर शमी अहमद द्वारा इलाज किया जायेगा। यह हॉस्पिटल मेडिकल गेट नम्बर 4 के सामने खुला है।
आपको बता दें कि डॉ. शमी अहमद ने एमबीबीएस करने के बाद सीतापुर क्षेत्रीय नेत्र विज्ञान संस्था से नेत्र विशेषज्ञ की शिक्षा प्राप्त की है। इसके बाद वह दिल्ली सरकार के दीनदयाल उपाध्याय हॉस्पिटल में सीनियर रैजीडेंड के पद पर कार्य किया गया है।
नेत्र रोग में एसीएच यूनिवर्सिटी ऑफ सेशेल्स अमेरिकन इंस्टीट्यूट ऑफ मेडिसिन से करने के बाद प्रांतीय चिकित्सा सेवा में योगदान किया। उन्होंने नोयडा जिला अस्पताल में हजारों की सख्ंया में ऑपरेशन किये है।
लगातार तीन वर्षों तक ऑपरेशन करने का सम्मान प्राप्त किया है। वर्ष 2014-15 में उन्हे प्रदेश में कार्यर्त 400 से अधिक आई सर्जनों में 9 वां स्थान प्राप्त किया है। अब लगभग 9 सालों बाद वह अपनी जन्मभूमि झांसी आये हैं। उन्होंने यहां रहकर आधुनिक मशीनों द्वारा लोगों को इलाज करने का निर्णय लिया है।