झांसी । आज नवाबाद थाना क्षेत्र में एक प्रेमी युवक ने बाजार जा रही एक युवती को चाकू से गोद डाला । इसके बाद खुद पर भी चाकू से हमला किया । पुलिस ने दोनों घायलों को अस्पताल में भर्ती कराया । जहां लड़की की मौत हो गई है इस सनसनीखेज वारदात से झांसी में हड़कंप मच गया है
बताया जा रहा है कि नवाबाद थानान्तर्गत नारायण धर्मशाला के नजदीक निजाम नाम का लड़का रहता था। स्थानीय लोगो का कहना है निजाम को मोहल्ले में रहने वाली एक लड़की से प्यार था। लड़की जब आज रास्ते में थी तभी उक्त लड़का वहां पहुंच गया।
उनके बीच किसी बात को लेकर विवाद हो गया। विवाद इतना बढ़ गया कि युवक ने पहले लड़की पर धारदार हथियार से हमला कर घायल कर दिया। इसके बाद स्वयं को वही हथियार मारकर घायल कर लिया।
यह देख वहां अफरा-तफरी का माहौल बन गया। आनन-फानन में इसकी सूचना थाने की पुलिस को दी गई। पुलिस मौके पर पहुंची और घायलों को उपचार के लिए अस्पताल में भर्ती कराया है। उपचार के दौरान लड़की की मौत हो गई है एसएसपी ने बताया कि घटना की जांच की जा रही है।