झाँसी। समाजवादी पार्टी के अध्यक्ष अखिलेश यादव को लखनऊ एयरपोर्ट रोके जाने की जानकारी के बाद झांसी में समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं ने जमकर हंगामा किया। सपाइयों ने पुलिस की मौजूदगी में सीएम योगी का पुतला फूंक दिया। यही नहीं झांसी आ रहे प्रधानमंत्री नरेंद्र मोदी की होर्डिंग को भी फाङ दिया । हालांकि पुलिस ने तीन सपा कार्यकर्ताओं को हिरासत में ले लिया है।
आज सुबह जैसे ही समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं को यह जानकारी मिली की पार्टी के राष्ट्रीय अध्यक्ष अखिलेश यादव को लखनऊ एयरपोर्ट पर रोक लिया गया है तो वह भड़क उठे।
उन्होंने सड़कों पर उतरकर प्रदर्शन करना शुरु कर दिया। झांसी में भी सपा कार्यकर्ताओं ने प्रदर्शन करते हुए हंगामा किया। इलाईट चौराहे पर सपा कार्यकर्ता सीएम योगी का पुतला लेकर पहुंचे। सूचना पर जब तक थाने की पुलिस पहुंची सपा कार्यकर्ताओं ने सीएम योगी का पुतला फूंक दिया।
इधर, पुलिस सीएम योगी के जल रहे पुतले की आग को बुझा रही थी उधर कार्यकर्ताओं ने इलाईट चौराहे पर लगी पीएम मोदी की होर्डिंग फाड़ दी। यह देख पुलिस ने भागकर तीन सपाईयों को पकड़ लिया और थाने ले आई।
धरना प्रदर्शन कर रहे समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ताओं का कहना था कि यह प्रदेश सरकार की तानाशाही है। पूरे जोश और होश के साथ सरकार को चेतावनी देते हैं कि ऐसा करने से बाज आएं अन्यथा समाजवादी पार्टी के कार्यकर्ता सड़क पर उतरने से नहीं झुकेंगे।
